
पेपर लीक कांड के सरगना जबराराम को मेडिकल मुआयने के लिए जिला अस्पताल ले जाती एसओजी टीम। फोटो पत्रिका
Forest Guard Recruitment Exam : वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के हिरासत में चल रहे मास्टरमाइंड जबराराम जाट को सोमवार को एसओजी ने बांसवाड़ा में एडीजे कोर्ट में अनुसंधान के कुछ और तथ्य पेश किए और आगे जांच के लिए जरूरत बताते हुए रिमांड अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर कोर्ट ने उसे चार दिन और रिमांड पर सौंपा है।
इससे पूर्व प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एएसपी भवानीशंकर मीणा की टीम उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची और यहां मेडिकल कराया। देर शाम को एएसपी मीणा ने बताया कि 50 हजार के इनामी पंचपदरा बालोतरा हाल बाड़मेर का निवासी तृतीय श्रेणी अध्यापक जबराराम को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था।
एएसपी मीणा ने बताया कि रिमांड पर लेकर पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि वह शुरू से ही महत्वाकांक्षी था। पेपर लीक से करोड़ों रुपए कमाने की मंशा से उसने 25 लाख रुपए में भोपाल स्थित रुचि प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लेना बताया। फिर उसने पेपर बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए जुटाए। जिससे पेपर लिया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एएसपी मीणा ने बताया कि इन सौदेबाजियों में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। जो व्यक्ति प्रिंटिंग प्रेस से पेपर निकालकर लाया था, उसका भी पता चल गया है, हालांकि वह अभी फरार है। इसके मद्देनजर नए खुलासों और रुपयों की रिकवरी के लिए फिर रिमांड पर लिया गया है।
गौरतलब है कि इस चर्चित मामले में एसओजी अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और 10-15 अन्य लोग राडार पर हैं।
Updated on:
16 Dec 2025 07:55 am
Published on:
16 Dec 2025 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
