14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Government : आसान नहीं ग्रामीण शिक्षा…यह तस्वीर बयां कर रही है सच, बेटियां कैसे जाती हैं स्कूल

Rajasthan Government : दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के देहाती इलाकों में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की खासी कमी है। खबर में लगी फोटो जैसे नजारे यहां रोजाना देखे जाते हैं। आदिवासी अंचल की इन बेटियों की गोद में बस्ते हैं पर सफर जोखिम भरा है। पुलिस व परिवहन विभाग इस पर गौर करे।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Government 2 years Rural education is not easy this picture tells truth about how girls go to school

बांसवाड़ा के आनंदपुरी की तस्वीर। फोटो - चंकी कलाल

Rajasthan Government : बांसवाड़ा के आनंदपुरी की यह तस्वीर बागीदौरा-चोरड़ी से आनंदपुरी मार्ग पर संचालित एक रूटीन टै€क्सी की है। इसके अन्दर सवारियां बैठी हैं। छत और विंड स्क्रीन के सामने बोनट पर उन बच्चियों को बैठाया गया है, जो अपने बस्ते लेकर पढ़ाई के लिए स्कूल जा रहीं हैं।

आदिवासी अंचल की इन बेटियों की गोद में बस्ते हैं और सफर में जोखिम। ऐसे नजारे दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर जिलों के देहाती इलाकों में रोजाना देखे जा सकते हैं, जहां सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की खासी कमी है।

पुलिस व परिवहन विभाग की आंखें हैं बंद

आम लोग, श्रमिक, नौकरी-पेशा, विद्यार्थी, महिलाएं हर रोज जान को खतरे में डालकर सफर करते हैं। इन गाड़ियों के चालक-संचालक भी ज्यादा मुनाफे के फेर में गाड़ी ओवरलोड कर दौड़ाते हैं और पुलिस व परिवहन विभाग आंख मूंद लेता है।

राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे

इधर राजस्थान सरकार अपने 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्सव मना रही है। यह उत्सव 10 से 25 दिसंबर तक चलेगा। 13 दिसंबर को सरकार ने 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ भी किया है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग