बांसवाड़ा. शहर के दाहोद मार्ग स्थित सन्मति कृपा कॉलोनी में रविवार को उत्सव सा माहौल रहा। हर धर्म के लोगों की मौजूदगी में श्रृद्धाभाव और सामाजिक सौहार्द के साथ शिवशक्ति नाकोड़ा भैरव धाम सर्वधर्म मंदिर की प्रथम वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई। कॉलोनी में पिछले वर्ष जनसहयोग से भव्य सर्वधर्म मंदिर का निर्माण कराया गया था। वहीं धार्मिक आयोजनों के बीच बड़ी धूमधाम से महोत्सव मनाया गया था। शहर में एकमात्र सर्वधर्म मंदिर का रविवार को एक वर्ष पूर्ण होने पर विविध धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम किए गए। जिसमें शहरवासियों ने धर्मलाभ लिया।
दिनभर चला अनुष्ठान, शाम को भजनों पर थिरके : – नाकोड़ा भैरव धाम सर्वधर्म मंदिर परिसर में दिनभर दर्शनार्थियों की आवाजाही रही। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सभी देवी-देवताओं का अभिषेक किया गया। जिसके बाद महापूजन और हवन हुआ। अनिल हरण के सानिध्य में महापूजन के यजमान भरत नानावटी, तन्वी नानावटी और पलक नानावटी रहे। वहीं यज्ञादि अनुष्ठान का लाभ रमेश कालरा एवं परिवार ने लिया। अनुष्ठान में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, डॉ. योगेश लड्ढ़ा, विकेश मेहता, शैलेंद्र भट्ट, सुभाष अग्रवाल आदि भी शामिल हुए। आयोजन के तहत शाम साढ़े 7 बजे जावरा मप्र से आई राठौड़ संगीत पार्टी के सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में सुमधुर भक्ति गीतों पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे।