
बांसवाड़ा : परीक्षार्थी रहें तैयार, गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी की फरवरी में हो सकती हैं परीक्षाएं!
बांसवाड़ा. गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के परीक्षार्थी तैयार रहें। विश्वविद्यालय की सत्रांत (2018-19 ) परीक्षाएं फरवरी के प्रथम पखवाड़े में प्रारंभ हो सकती हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन इस विषय पर सभी दृष्टिकोण से विचार कर रहा है। हालांकि अब तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन आगामी वर्ष में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थियों को इसी अनुसार परीक्षा की तैयारी में जुटना होगा। इधर, विवि की ओर से स्नातक द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध, विवि केम्पस पाठ्यक्रम के नियमित एवं स्वयंपाठी सहित अन्य के परीक्षा आवेदन प्रारंभ कर दिए हैं, जो अक्टूबर के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रश्न पत्र निर्माण सहित अन्य तैयारियां भी जारी है। विवि प्रशासन के अनुसार प्रदेश में पहला विवि है, जिसके परीक्षा आवेदन अक्टूबर में पूरे कर लिए जाएंगे।
इस वर्ष बढ़ा कार्य
विश्वविद्यालय पर गत वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध की परीक्षा आयोजित करवाने का जिम्मा था। पर, इस वर्ष विवि को इन परीक्षाओं के साथ ही स्नातक द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर उत्तराद्र्ध के इम्तिहान भी लेने होंगे। वहीं स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षाएं मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के मार्फत होंगी। अगले वर्ष से सभी परीक्षाओं का जिम्मा जीजीटीयू पर होगा। वर्तमान में करीब 120 कॉलेज विवि से सम्बद्धता प्राप्त हैं। गत वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या 40 हजार थी, जिसके इसवर्ष 80 हजार तक पहुंचने का अनुमान है।
राहत : परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी नहीं
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष परीक्षा आवेदन शुल्क में बढ़ोत्तरी नहीं की है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए शुल्क पूर्ववत् रहेगा, लेकिन नियमित को खेल शुल्क के रूप में 200 रुपए जमा करवाने होंगे।
संभावना है, अभी निर्णय नहीं
चुनाव के बीच परीक्षा आयोजन में दिक्कत हो सकती है। इसलिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। करीब 20-25 दिन पूर्व परीक्षाएं प्रारंभ होने की संभावना है। सभी विषयों को देखकर कुलपति इस पर निर्णय करेंगे।
डॉ नरेन्द्र पानेरी, परीक्षा नियंत्रक, जीजीटीयू, बांसवाड़ा
Updated on:
18 Oct 2018 02:39 pm
Published on:
18 Oct 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
