
बांसवाड़ा. डडूका. सामाजिक चेतना के साथ ही बदलाव की बयार चल पड़ी है। समाजजन संगठित होने के साथ ही कुरीतियों को त्यागने के साथ ही समाज स्तर पर नए नियम बना रहे हैं, जिससे उनकी पहचान बनी रही और भावी पीढ़ियों को संस्कारित कर श्रेेष्ठ समाज का निर्माण कर सकें। झड़स में गुजराती पाटीदार समाज सुधार बैठक में बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां समाजजनों ने 25 कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। इसमें शादी में बैंड नहीं बजवाने एवं युवाओं के दाढ़ी रखने पर भी बैंन, प्री-वैडिंग शूट नहीं करने सहित कई अहम निर्णय किए गए हैं। साथ् ही इन सामाजिक नियमों की पालना नहीं करने पर 11 हजार रुपए का देना होगा जुर्माना लगाना भी तय किया गया है।
समाजजनों की बैठक का पूरा विवरण अंकित किया गया है। बैठक में समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। खासमहेश पाटीदार ने बताया पाटीदार समाज को समाजिक, आर्थिक एवं शिक्षित करने के लिए एकजुट होना चाहिए। इसमें सामूहिक विवाह व विधवा पुन: विवाह कराने का निर्णय लिया। वहीं लड़का - लड़की एक विवाह के बाद दूसरा विवाह नहीं कर सकेंगे ,शादी विवाह में घोडा बैंड, डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया। शादी के बाद दुल्हन के साथ बुआ या सहेली नहीं जाएगी। मृत्यु भोज बंद और यादि पारिवारिक रूप से करना है तो हलवा, दाल चावल ही बनाने, प्री-वैडिंग भी बंद, प्रसव के समय महिलाओं द्वारा मिलने जाने, वहीं समाज के युवाओं को दाढ़ी रखने के फैशन सहित अन्य कई प्रतिबंध लगाए गए।
यह भी पढ़ें : Viral Video: मंडप में दूल्हे को आया कॉल- तो शादी से किया इनकार, फिर जो लड़की वालों ने किया...
संस्कार और शिक्षा अहम
बैठक में समाज के उत्थान पर चर्चा करते हुए कहा की शिक्षा ही वह माध्यम है जिसमें भावी पीढ़ी व समाज को समृद्वि की ओर ले जा सकते हैं। समाजजनों ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को संस्कारमय व बेहतर शिक्षा की ओर प्रेरित करें। बैठक में शांतिलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, भेमजी पाटीदार, महेश पाटीदार,जगदीश पाटीदार, वेलजी पाटीदार, नाथूलाल पाटीदार, लालजी पाटीदार,प्रेमजी पाटीदार, दलजी पाटीदार,रणछोड पाटीदार सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
Published on:
13 Jul 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
