22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

देखिए.. वीडियो… हरिदेव जोशी कॉलेज प्रशासन की गांधीगिरी, गुलाब देकर बेतरतीब पार्किंग सुधारने की गुजारिश

बांसवाड़ा शहर में हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय मार्ग और आसपास अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग की मुश्किलों के प्रति नगर परिषद की बेपरवाही पर कॉलेज प्रशासन ने गांधीगिरी से अनूठी मुहिम शुरू की है।

Google source verification

बांसवाड़ा. शहर में हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय मार्ग और आसपास अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग की मुश्किलों के प्रति नगर परिषद की बेपरवाही पर कॉलेज प्रशासन ने गांधीगिरी से अनूठी मुहिम शुरू की है। इसके तहत बुधवार को प्राचार्य डॉ. एनके जैन व वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने कॉलेज मार्ग में संचालित दुकान संचालकों को गुलाब के फूल देकर परेशानियां बताईं और समाधान में सहयोग के लिए सडक़ किनारे से अपना सामान हटवाने और पार्किंग दुरुस्त रखने का आह्वान किया।

VIDEO : अब बैंकिंग सेक्टर की मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ा, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की पर्चियों के जरिए अपील

प्राचार्य ने बताया कि आवागमन में परेशानी से प्रवेश पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है और वर्ष पर दिक्कतें रहतीं हैं। इस पर दुकान संचालकों ने भी कॉलेज प्रशासन की इस समस्या को समझा और उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को उनके वाहन सही तरीके से पार्र्किंग करने व दुकान का सामान अनाधिकृत रूप से बाहर नहीं रख सहयोग का वादा किया। इस दौरान डॉ सीमा भारद्वाज, डॉ शिप्रा राठौड़ सहित अन्य व्याख्याता व कार्मिक उपस्थित थे।
संचालक चकराए
कॉलेज प्रबंधन एक साथ निकला तो दुकान संचालक भी एकबारगी चकरा गए। कहीं किसी योजना में आर्थिक सहयोग के लिए तो नहीं निकले हैं। इसे लेकर दुकान संचालकों में चर्चा शुरू ही हुई थी कि कॉलेज प्रशासन ने जब अपनी बात रखी तो स्थिति स्पष्ट हुई।
नगरपरिषद के प्रयास बेदम
पुरान बस स्टैण्ड के पीछे यह क्षेत्र अतिक्रमण एवं बेतरतीब पार्किंग की जद में है। यहां दुकान का सामान सडक़ तक पसरा रहता है। कई दुकानें ऐसी हैं, जिनका काम ही सडक़ पर चलता है। नगरपरिषद की कार्रवाई के दौरान एक दो दिन हालात सुधरते हैं और इसके बाद स्थिति फिर खराब होने से इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है।