18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय संस्कृति में जीवन की सफलता के सूत्र

सूर्य नमस्कार और योग के कार्यक्रम के महत्व से सारी दुनिया परिचित हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Bajpai

Feb 03, 2017

In Indian culture, life success formula

In Indian culture, life success formula

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक शिवद्र्धन ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जीवन के सफल निर्वहन के सभी सूत्र दिए गए हैं और यदि हम हमारी पुरातन मान्यताओं व ज्ञान के अनुरूप जीवन का संचालन करें तो जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी। वे शुक्रवार को नूतन उमावि में सूर्य सप्तमी पर आयोजित सूर्य नमस्कार, योग और मुद्रा सम्बन्धित आयोजन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार और योग के कार्यक्रम के महत्व से सारी दुनिया परिचित हो रही है। और इसके लाभ को अनुभव किया जा रहा है। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रचारक शिवराज ने कहा कि भारतविश्व का गुरु रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों को योग, ध्यान, आसन एवं मुद्रा की जानकारी दी। कार्यक्रम में राजीव द्विवेदी, धनेश्वर शर्मा, जयंतीलाल भट्ट, अशोक दवे, गमीरचन्द पाटीदार आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन संजय भावसार ने किया। आभार मनोज सिंघवी ने व्यक्त किया।