6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले से लौटती जीप गड्ढे में अटकी, घबराकर कूदे सवार, ​कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के, एक की मौत, 24 घायल

शहर के समीप चाचाकोटा के आला पृथ्वीगढ़ में मंगलवार रात बांसवाड़ा से दशहरा मेला ( dussehra 2019 ) देखने के बाद लौटते समय सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर ( road accident in banswara ) गड्ढे में अटक गई, लेकिन पलटी खाने के डर के कारण ऊपर और भीतर बैठी सवारियां हड़बड़ाहट में कूद गईं। जिससे एक की मौत हो गई और 24 जने घायल र ( jeep accident in banswara ) हो गए।

2 min read
Google source verification
मेले से लौटती जीप गड्ढे में अटकी, घबराकर कूदे सवार, ​कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के, एक की मौत, 24 घायल

मेले से लौटती जीप गड्ढे में अटकी, घबराकर कूदे सवार, ​कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के, एक की मौत, 24 घायल

बांसवाड़ा

शहर के समीप चाचाकोटा के आला पृथ्वीगढ़ में मंगलवार रात बांसवाड़ा से दशहरा मेला ( dussehra 2019 ) देखने के बाद लौटते समय सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर ( road accident in banswara ) गड्ढे में अटक गई, लेकिन पलटी खाने के डर के कारण ऊपर और भीतर बैठी सवारियां हड़बड़ाहट में कूद गईं। जिससे एक की मौत हो गई और 24 जने घायल र ( jeep accident in banswara ) हो गए। हादसे के दौरान इलाके में चीख पुकार मच गई। जीप में अधिकतर बालिकाएं सवार थीं।

यह भी पढ़ें... 11 साल की बालिका के साथ हमउम्र ने किया बलात्कार, पीड़िता ने टीचर को बताई आपबीती

यह भी पढ़ें... लग्जरी कार समेत 40 लाख की स्मैक बरामद, चार नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे

कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के बल ( banswara crime news )


हादसे की जानकारी पर बड़ी संख्या ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बालिकाओं को अस्पताल रवाना किया। सूचना पर कलक्टर अंतर सिंह व पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था कराई। एसपी ने बताया कि हादसा हड़बड़ाहट की वजह से हुआ। जीप गड्ढे में रुक गई, लेकिन बालिकाओं को लगा कि जीप पलटने वाली है। इसके चलते वे जीप से कूदने लग गई। इसमें कोई सिर के बल गिरा तो कोई पीठ के बल। इसके अलावा एक-दूसरे के ऊपर गिर गईं। इससे बालिकाओं को और कई युवकों के चोटें आई हैं।

चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज ( banswara police )

हादसे में काकन सेजा चाचा कोटा की 18 वर्षीय ममता की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीप को जब्त करते हुए चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।