बांसवाड़ा/ परतापुर. श्री राजपूत करणी सेना तहसील गढ़ी की ओर से करणी सेना एवं क्षत्रीय समाज का स्नेह मिलन समारोह गोपीनाथ का गड़ा में रविवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष समेत जिले के श्री राजपूत करणी सेना के जिला पदाधिकारियों का गांव के महाराणा प्रताप चौराहे पर स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह सलाडिया के गांव चौराहा पर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
कार्यक्रम में करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष सलाडिया ने कहा कि 36 कोम को साथ लेकर चलने वाले संगठन का नाम ही करणी सेना है। उन्होंने कहा की आजकल सभी पार्टियां राजपूतों को केवल अपना वोट बैंक मानती हैं। और उन पार्टियों में बने समाज के नेता भी पार्टियों के गुणगान करने लगते है। ऐसे में हमारा संगठन बिना किसी भेदभाव के किसी भी समाज पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध खड़ा होता है। वागड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह आनंदपुरी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाने गांव स्तर पर कुरीति निवारण में 22 बिंदुओ के बनाए सहमति प्रपत्र के अनुसार सभी युवा व समजाजन को शादी ब्याह आदि आयोजनों में लगाई गई पाबंदियों पर सहयोग करने की अपील की।
जिला अध्यक्ष महेंद्रसिंह भुवासा ने करणी सेना के 11 उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। मीडिया प्रभारी वीरपाल सिंह झाला ने बताया कि गढ़ी पंचायत समिति उप प्रधान दशरथ सिंह वाघेला, सज्जनसिंह झाला, वीरभद्र सिंह गढ़ी, विक्रम सिंह गरनावट, जसवंत सिंह कुमजी का पारडा, एडवोकेट बाबूलाल खांट ने विचार रखे। ब्लॉक गढ़ी की तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पधाधिकारी की नियुक्ति दी गई।
इस अवसर पर कमलनारायण ङ्क्षसह घलकिया,श्री राजपूत करणी सेना तहसील अध्यक्ष श्याम प्रताप सिंह झाला, करण सिंह, बलवीर सिंह, गुलाब सिंह, लाल सिंह, शंभू सिंह, मोतीसिंह, राम सिंह, दातारसिंह, देवीसिंह, सज्जनसिंह वाघेला, पृथ्वीराजसिंह, समेत ब्लॉक गढ़ी के कई करणी सेना कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं क्षत्रीय समाजजन मौजूद रहे। संचालन भंवर सिंह झाला ने किया। आभार विक्रम सिंह झाला ने व्यक्त किया ।