18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेद विद्यापीठ: डिप्लोमा-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि कल

Govind Guru Tribal University, Banswara Latest Hindi News : हर उम्र से लिया जा सकेगा प्रवेश

2 min read
Google source verification
वेद विद्यापीठ: डिप्लोमा-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि कल

वेद विद्यापीठ: डिप्लोमा-सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि कल


बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्विद्यालय के अंतर्गत गठित वेद विद्यापीठ में पहली बार शुरू किए डिप्लोमा एवं सर्टिफि केट पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर उत्साह है। प्रथम चरण में संस्कृत शिक्षण, योग विज्ञान, कर्मकाण्ड एवं पौरोहित्य तथा ज्योतिष इन पाठ्यक्रमों को शुरू किया हैं। इनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 5 जनवरी है। निदेशक डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कि इन कक्षाओं के संचालन के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय सहित आवश्यकतानुसार तहसील स्तर पर भी अध्ययन केंद्र खोले जाएंगे। साथ ऑनलाइन कक्षाओ का भी आयोजन होगा। जिससे विषय के विशेषज्ञों का लाभ घर बैठे मिलेगा। केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर किया जाएगा। जहां संख्या कम होगी उनके पास निकट के केंद्र पर जाने का विकल्प खुला रहेगा। अभ्यर्थी चाहे तो एक से अधिक कोर्स में भी प्रवेश आवेदन कर सकता है, बशर्ते कि केंद्र पर उन दोनों पाठ्यक्रमों की कक्षाओं के समय अलग अलग हो। पाठ्यसामग्री अभ्यर्थी को स्वयं क्रय करनी होगी।

अब तक 325 आवेदन
सचिव डॉ. विशेष पंड्या ने बताया कि अब तक 325 से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। किसी भी पाठ्यक्रम का शुल्क अभ्यर्थी को अभी नही भरना है। केंद्रों के निर्धारण के पश्चात यदि अभ्यर्थी को वह सुविधाजनक लगता है तभी वह शुल्क भरे। पंड्या ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में उत्साहवर्धन के लिए क्षेत्र के कईं विद्वान भी प्रवेश ले रहे हैं। उम्र की कोई बाध्यता नही होने से विश्वविद्यालय के सर्टिफि केट के लिए 75 वर्ष के वरिष्ठ भी उत्साहित हैं। सायंकालीन कक्षाओं के आयोजन के कारण कई निजी और सरकारी सेवारत अभ्यर्थी भी प्रवेश ले रहे हैं। भारत सरकार के नियमानुसार एक डिग्री के साथ डिप्लोमा या सर्टिफि केट कोर्स किया जा सकता है, ऐसे में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी अपनी डिग्री के साथ इनमें प्रवेश ले रहे हैं। अकादमिक समिति की ओर से पाठ्यक्रम की समय सारणी, उपस्थिति, परीक्षा प्रारूप, प्रायोगिक आदि को अंतिम रूप दिया


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग