
Mahendrajeet Singh Malviya joins BJP from congress latest update
होम मिनिस्टर अमित शाह के आज राजस्थान दौरे के पीछे है ये 'स्पेशल मिशन'
[typography_font:14pt]कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी ज्वॉइन कर सकते हैं बीजेपी
[typography_font:14pt]संभावना जताई जा रही है कि मालवीया के बीजेपी में जाने के बाद 50 से अधिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि जल्द ही बीजेपी शामिल हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस पदाधिकारी फिलहाल इसे सिरे से नकार रहे हैं। वहीं, बीजेपी पदाधिकारी जल्द ही तस्वीर बदलने की बात कह रही है।
[typography_font:14pt;" >कांग्रेस डूबता जहाज
भाजपा में एंट्री मारते ही महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कही ये 6 बड़ी बातें
[typography_font:14pt;" >केंद्रीय नेतृत्व ने लिया निर्णय, मिलेगा फायदा
कांग्रेस में आगे बढऩे की क्षमता
छुरा घोंपने का काम किया
मां समान पार्टी की पीठ पर छूरा घोंपने का काम किया है। पार्टी ने उन्हें क्या कुछ नहीं दिया। वे पार्टी में रहकर ही पोषित हुए। उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लोकसभा सीट हम जीतेंगे। इन्होंने पार्टी के लोगों को हराने का काम किया है। एसटी, एससी वर्ग के युवाओं के साथ छल किया है। युवा इसका जवाब देगा।-- ताराचंद भगोरा, पूर्व सांसद, कांग्रेस
Published on:
20 Feb 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
