परतापुर/बांसवाड़ा. मेवाड़ा कलाल समाज की ओर से 8 मार्च को 12वां सामूहिक विवाह आयोजित होगा। शुक्रवार को गढ़ी कस्बे के हिम्मत मैदान पर 18 जोड़ों की सामूहिक लग्नटीप की रस्म निभाई गई। इस दौरान दूल्हा-दूल्हन के परिजन, रिश्तेदारों सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। गौरतलब है कि मेवाड़ा कलाल समाज शादी-ब्याह में होने वाले फिजुलखर्च से बचने के लिए पिछले कई वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा है।