
banswara
बांसवाड़ा।आंबापुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को विद्युत करंट से हुई एक युवक की मौत के बाद शव को मोर्चरी में रखने गए परिजनों को भ्रम हो गया और वे युवक को जिंदा समझ बैठे। इस पर करीब एक घंटे तक रात को मोर्चरी में परिजनों, पुलिस एवं चिकित्सकों का जमावड़ा लगा रहा।
बाद में चिकित्सकों के विश्वास दिलाने के बाद परिजन राजी हुए और युवक की मौत होना स्वीकार किया। हुआ यूं कि शनिवार को रमेश चन्द्र पुत्र किशोर सिंह डोडियार अपने घर में मोबाइल चार्ज कर रहा था। तभी लगे विद्युत करंट से वह झुलस कर वहीं गिर पड़ा। इस पर परिजन झुलसी अवस्था में रमेश को महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया।
इस पर चिकित्सालय चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखने के लिए कहा।
परिजन जब मोर्चरी पहुंचे तो उन्होंने रमेश के जिंदा होने की जानकारी दी। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को फोन किया। इसकी सूचना पर नर्सिंग अधीक्षक शंकर लाल एवं चिकित्सक रवि उपाध्याय सहित अन्य नर्सिंगकर्मी मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया और परिजन रमेश की मौत होना मानकर लौटे। दूसरे दिन रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
