28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update : इस बार जमकर हुई बारिश, ऐसे समझें मानसून का मिजाज

Monsoon 2023 Update : मानसून ने जिले में इस बार धमाकेदार एंट्री की है। वर्ष 2021 में हुई अच्छी बारिश के समान ही इस बार मानसून बांसवाड़ा की चौखट पर पहुंचा है। वहीं गत वर्ष की तुलना में 2 जुलाई तक इस बार 58.2 मिमी बारिश अधिक हुई है।

2 min read
Google source verification
monsoon 2023 update banswara weather update weather news forecast

monsoon 2023 Update : बांसवाड़ा। मानसून ने जिले में इस बार धमाकेदार एंट्री की है। वर्ष 2021 में हुई अच्छी बारिश के समान ही इस बार मानसून बांसवाड़ा की चौखट पर पहुंचा है। वहीं गत वर्ष की तुलना में 2 जुलाई तक इस बार 58.2 मिमी बारिश अधिक हुई है। यदि इसी गति से बारिश हुई तो माही बांध सहित छोटे-बड़े बांध जल्द लबालब होने की उम्मीद है। वहीं खरीफ की फसल भी किसानों के चेहरे पर खुशी लाएगी। किसानों ने खेतों में बुवाई शुरू कर दी है।

ऐसे समझें मानसून का मिजाज
बांसवाड़ा में बीते तीन वर्षों के बारिश के आंकड़ों के अनुसार 2021 में मानसून ने 19 जून को बांसवाड़ा के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया था। इसके बाद बरसी झमाझम बारिश से महज दो सप्ताह में 2 जुलाई तक जिले के 14 वर्षामापी केंद्रों पर कुल 1532 मिलीमीटर बारिश हो गई थी और बारिश का औसत एक सौ का आंकड़ा पार कर 109.4 हो गया था। कमोबेश उसी तरह की बारिश इस वर्ष फिर हुई है। 2023 में दो जुलाई तक सभी वर्षामापी केंद्रों पर 1513 मिमी बारिश हो चुकी है और औसत का आंकड़ा 108.7 तक पहुंच गया है। 2022 में 2 जुलाई तक जिले में 707 मिमी ही बारिश हुई थी और औसत 50.5 मिमी रहा था।

इधर, मानसून का दौर शुरू होने के बाद भी उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में जल आवक का इंतजार है। हालांकि माही परियोजना की ओर से नियंत्रण कक्ष आरंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश के बाजना, गुजरात के कड़ाना सहित गलियाकोट, सोम कमला आदि से नियमित संपर्क बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : यहां जमकर बरसे मेघ, दो दिन बाद फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

रात में रिमझिम
इधर, शनिवार अपराह्न बाद शुरू हुआ बारिश का दौर मध्यरात्रि बाद तक बना रहा। जिले के कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। कलक्ट्री नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे समाप्त बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में 39, घाटोल में 26 बागीदौरा में 20, कुशलगढ़ में 14, लोहारिया में आठ, जगपुरा में सात गढ़ी में छह, अरथूना में पांच, केसरपुरा में चार, दानपुर व सज्जनगढ़ में तीन-तीन, शेरगढ़ में दो तथा भूंगड़ा व सल्लोपाट में एक-एक मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

युवक को बचाया :
कुशलगढ़. टिमेडा बड़ा में पुल निर्माण के कारण बनाए बायपास नाले में तेज बहाव से पाइप बह गए। बाइक सवार युवक घाटा निवासी गांगजी राणा बाइक समेत नीचे गिर गया।सुरेश,कमलेश,ईश्वर ने हिमन्त दिखाते हुए युवक को नाले से बाहर निकाला। बायपास बन्द होने से बांसवाड़ा के लिए लोगों को आमलीपाड़ा से जाना पड़ रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग