
News,Latest News,Education Department,Officer,Banswara
प्रदेश में काउंसलिंग के जरिए रिक्त पदों पर समायोजन की प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों की परिवेदनाओं ने सेवानिवृत्ति के नजदीक पहुंचे एक जिला शिक्षा अधिकारी को इतनी तनाव में ला दिया है कि उन्होंने अपने कार्यालय में बकायदा शिक्षकों के नाम एक संदेश चस्पा कर इस मामले में अपनी बेबसी जाहिर करते हुए विनती कर डाली कि परिवेदनाओं के लिए उन्हें फोन नहीं करेंगे तो उनकी कृपा होगी।
Published on:
20 Jul 2016 11:57 am

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
