
बांसवाड़ा में शंकराचार्य ने किए सिद्धि विनायक के दर्शन, भगवान गजानन की महिमा का किया वर्णन
बंासवाड़ा. सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में श्रीमद् भागवत समिति तथा श्री गणेश भक्त मण्डल के तत्वावधान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगदगुरू ज्ञानानन्द तीर्थ ने भगवान गणपति की महिमा का वर्णन किया। जगदगुरु ने समाज में सेवा का कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने समारोह में उपस्थित आश्रय सेवा संस्थान की बेटियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शंकराचार्य ने पं. विनय भट्ट के आचार्यत्व में पूजा-अर्चना की। 108 दीपों के साथ भगवान विनायक तथा जगदगुरु की आरती की गई। आरंभ में भागवत समिति के सचिव ने श्री सिद्धि विनायक मंदिर में धर्म, अध्यात्म तथा संस्कृति संरक्षण की गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व श्रीमद् भागवत समिति के अध्यक्ष रवीन्द्रलाल मेहता, सुरेश गुप्ता, परमेश्वर नागर, राधाकिशन खन्ना, मणिलाल जोशी, ईश्वरदास वैष्णव, विनोद दोसी, नटवरलाल चौबीसा, मदन मेहता, अरूण मेहता, प्रेमलता सोनी, मुकेश भावसार, दिव्येश उपाध्याय, देवेन्द्र शाह, कंचन पंचाल, शांता जैन, बीना पंचाल, प्रीति भावसार, दीपा खत्री, आश्रय सेवा संस्थान के संस्थापक नरोत्तम पण्ड्या, अम्बामाता ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष भास्कर त्रिवेदी, सचिव तरूण दवे, अवध बिहारी ने शंकराचार्य का अभिनंदन किया। संचालन डॉ. दीपक द्विवेदी ने किया।
Published on:
10 Nov 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
