20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज में सीएम युवा कौशल योजना की कार्यशाला, स्किल डेवलपमेंट पर हुई चर्चा

Govind Guru College Banswara : गोविंद गुरु कॉलेज में सीएम युवा कौशल योजना की कार्यशाला, स्किल डेवलपमेंट पर हुई चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज में सीएम युवा कौशल योजना की कार्यशाला, स्किल डेवलपमेंट पर हुई चर्चा

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु कॉलेज में सीएम युवा कौशल योजना की कार्यशाला, स्किल डेवलपमेंट पर हुई चर्चा

बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सीमा भूपेंद्र ने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण पर ध्यान देना चाहिए। इसके तहत ही राज्य सरकार की ओर से प्रयास प्रारंभ हुए हैं और महाविद्यालय स्तर पर कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इससे पूर्व कॉलेज के नवाचार प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ मनोज पंड्या ने योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने चयनित पाठ्यक्रमों पर विषय विशेषज्ञों ने कोर्सेस की उपयोगिता और संभावनाओं को उजागर किया।

बांसवाड़ा में महिला काव्य गोष्ठी का आयोजन, कविताओं के माध्यम से जीवन के विभिन्न पक्षों का चित्रण

वनस्पति शास्त्र के सहायक आचार्य नीरज कुमार श्रीमाली ने कृषि आधारित मूल्य वर्धित उत्पाद, भूगोल विभाग की सहायक आचार्य रेखा चौधरी ने हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटी थेरेपी पर, राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ महेंद्र मीणा ने शेयर बाज़ार कौशल पर प्रभावी व्याख्यान दिए। सत्र उपरांत छात्रों ने अपनी पसंद के पाठ्क्रमों में अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण बलदेव सिंह राठौड़ ने किया। आभार डॉ लक्ष्मण सरगड़ा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ सरला पंडया, डा, प्रतिभा पंडा, डॉ किरण पूनिया, डॉ अंजना रानी, डॉ फ तेह सिंह भगोरा, डॉ लीना पुरोहित और नवाचार प्रकोष्ठ के सहायक आचार्य प्रवीण मीणा, राजेश मीणा, प्रकाश किंकोड, लक्ष्मी नारायण जाटोलिया, अनिल कुमार व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।