
स्कूली छात्राओं से कथित छेड़छाड़ को लेकर बवाल, छात्राओं और परिजनों ने प्रिंसीपल पर लगाए आरोप, एसडीएम से की शिकायत, तहसीलदार पहुंचे स्कूल
बांसवाड़ा. बांसवाड़ा ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल पर विद्यालय की छात्राओं से कथित छेड़छाड़ को लेकर बुधवार को बवाल खड़ा हो गया। परिजनों ने पहले उपखण्ड अधिकारी के पास जाकर शिकायत की और इसके बाद स्कूल पहुंचकर प्रिंसीपल को खरी- खोटी सुनाई। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार कैलाश गौतमस्कूल पहुंचे और छात्राओं प प्राचार्य से पूछताछ की।
तहसीलदार को यह कहा
छात्राओं के परिजनों ने तहसीलदार को बताया कि प्रिंसीपल ने आठवीं एवं 9वीं की छात्राओं से अवांछित भाषा में बात की और पन्द्रह दिन पहले साइकिल वितरण के दौरान एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हरकत की। उनका कहना था कि लंबे समय तक तो प्रिंसीपल की हरकतों को सहन किया। जब बात सिर से ऊपर निकल गई तो सबसे पहले छात्राओं ने महिला शिक्षकों को बात बताई। इसके बाद उनके कहने पर यह बात परिजनों तक पहुंची। इस पर परिजन बुधवार को स्कूल पहुंचे।
आरोप बेबुनियाद
इस मामले में प्रिंसीपल ने परिजनों और छात्राओं के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने परिजनों से बातचीत के दौरान स्कूल यह भी बताया कि स्कूल की करीब 35 छात्राएं ब्ल्यू व्हेल गेम में लिप्त थी, कुछ ने हाथों की नसें काटने के साथ और भी कई कारनामे कर लिए थे, लेकिन बदमानी के डर से यह बात किसी से नहीं की। साथ ही संबंधित छात्राओं के परिजनों को भी आगाह करवाया। स्कूल में यहां छात्राओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।
यह बातें भी आई सामने
एक छात्रा ने प्रिंसीपल पर आई लाइक यू कहकर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। छात्राओं ने कहा कि शुरू में इनकी हरकतें कम थी लेकिन अब बढ़ गई है। वहीं तहसीलदार ने कहा कि जब स्कूल में लेडिज स्टाफ है तो प्रिंसीपल को छूने की जरूरत क्या है।
Published on:
18 Jan 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
