19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

देखिए… जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही, अरनिया के खेतों में 11 केवी के झूलते तार बन रहे किसानों के लिए मुसीबत

बांसवाड़ा जिले में तलवाड़ा ब्लॉक के अरनिया गांव के खेतों में झूलते 11 केवी लाइन के तार और खंभे किसानों के लिए आफत बने हुए हैं। बरसात के मौसम में अर्थिंग होने पर यहां खेतों में जाना खतरे से खाली नहीं है।

Google source verification

बांसवाड़ा/चिडिय़ावासा. जिले में तलवाड़ा ब्लॉक के अरनिया गांव के खेतों में झूलते 11 केवी लाइन के तार और खंभे किसानों के लिए आफत बने हुए हैं। बरसात के मौसम में अर्थिंग होने पर यहां खेतों में जाना खतरे से खाली नहीं है। इसे लेकर कई बार शिकायत पर भी विद्युत निगम के अधिकारियों की अनदेखी बनी रहने से निकट भविष्य में करंट की चपेट में आने पर बड़ा हादसा होने की आशंका है।

देखिए…वीडियो…बांसवाड़ा : भूंगड़ा कस्बे में शराब की दुकान का विरोध, नारेबाजी कर ग्रामीणों ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम
घलकिया पंचायत के अरनिया गांव के किसान भारत पटेल, गुमानसिंह पटेल, देवेंग पटेल, अशोक पटेल, मोगजी पटेल, ताजेंग पटेल, नारेंग पटेल आदि ने बताया कि गांव के किसान 11 केवी बिजली के तारों से चिंतित हैं। लाइन खेत में पांच-छह फीट पर झूल रही है। गनीमत यह कि लाइन इंसुलेटेड है, लेकिन भीषण गर्मी के बाद बारिश तक लीक होने या अर्थिंग होने पर यहां मवेशी चपेट में आ सकते हैं या जनहानि हो सकती है। इस स्थिति से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सुध नहीं ले रहे। इससे ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है।