बांसवाड़ा. पॉपुलेशन फस्र्ट की ओर से 12वे संस्करण के लाडली मीडिया अवार्ड की घोषणा की गई। यूएनएफपीए के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के बांसवाड़ा संस्करण के संपादकीय प्रभारी वरुण भट्ट व घाटोल संवाददाता विनोद नायक को लाडली मीडिया अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें बालिका शिक्षा पर केंद्रित पिता ने खेत गिरवी रखकर पांच बेटियों की शिक्षा के किए इंतजाम खबर पर अवार्ड दिया गया। हैदराबाद के मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्व विद्यालय के डीडीई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संपादकीय प्रभारी भट्ट ने चौथी बार अवार्ड प्राप्त किया। बतौर अतिथि यूएनएफपीए के भारत के उप प्रतिनिधि श्रीराम हरिदास, उर्दू राष्ट्रीय विश्व विद्यालय वाइस चांसलर सैयद अनुल हसन, थिएटर आर्टिस्ट डोली ठाकोर, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशनर गेरथ विन ओवेन, सुनिथा कृष्णन्ना, कल्पना कन्नाबिरन, कोरिना सुरेश, प्रो चंद्रशेखर भट्ट, शकील अहमद मौजूद रहे। संस्थान निदेशक एएल शारदा ने संस्थान के उद्देश्यों की जानकारी दी। अतिथियों ने लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। तेलगु रेडियो की एन शारदा श्रीनिवासन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। गौरतलब है कि भट्ट को इससे पूर्व में भी ‘बदलाव की बयान ’ कॉलम एवं ‘ मर्यादा का रखे मान ’ अभियान के साथ ही पूर्व में तीन बार लाड़ली मीडिया अवार्ड से पुरस्कृत किया जा चुका हैं। कार्यक्रम में विशेष संगीतमय प्रस्तुति के तहत क़व्वाल नज़ीर अहमद खान वारसी और नसीर अहमद वारसी ने सूफ़ी कलाम पेश किए। अवार्ड के लिए देशभर से 993 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी।