13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : विश्व हिन्दू परिषद का भजन मंडली कार्यक्रम, शीत निशा में गूंजे राष्ट्र वंदना के गान, राम नाम का जप

www.patrika.com/banswara-news

2 min read
Google source verification
banswara

बांसवाड़ा : विश्व हिन्दू परिषद का भजन मंडली कार्यक्रम, शीत निशा में गूंजे राष्ट्र वंदना के गान, राम नाम का जप

बांसवाड़ा. विश्व हिन्दू परिषद की ओर से मंगलवार को भारत माता मंदिर स्थित मैदान में वार्षिक भजन मंडली कार्यक्रम हुअ। सर्द हवाओं के बीच मध्य रत्रि बाद तक वागड़ अंचल के विभिन्न हिस्सों से आए साधु-संतों, मेट, कोटवालों और भक्तों ने राष्ट्र वंदना के गीतों की स्वर लहरियों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष होने वाले भजन मंडली कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मंगलवार शाम से ही भक्तों का भारतमाता मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। रात्रि लगभग नौ बजे आरंभ हुए कार्यक्रम के अतिथि विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल भाई, केंद्रीय सह मंत्री रामस्वरूप महराज, लालीवाव मठ के पीठाधीश्वर महंत हरिओम शरणदास महाराज, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बालमुकुंद, झाबुआ के खूमसिंह महाराज, नरसिंहगिरी महाराज, मौनी महाराज, रामचंद्र बरोड़, लालशंकर पारगी आदि रहे। आरंभ में विद्याभारती से संबद्ध विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपरक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद राम नाम का जाप किया गया। इस दौरान भक्तों को बताया कि अब प्रतिवर्ष गीता जयंती पर भजन मंडली का कार्यक्रम होगा।

इन्होंने दी प्रस्तुतियां
भजन मंडली के दौरान दानपुर की मंडल ने ‘जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं’, देवगढ़ से आए भक्तों ने राम व शबरी पर एकांकी, लोहारिया के पंकज कुमार ने ‘भारत में फिर भगवा ध्वज...’ एकल गीत की प्रस्तुति दी। सूरजपुरा से आए भक्तों ने राष्ट्र चेतना के गीतों के अलावा गरीयता, बोरदिया, पोहरी पटेलान, रावतपुरा आदि क्षेत्रों से आए भजन मंडली के सदस्यों ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में बांसवाड़ा परियोजना के मंत्री सुरेश उपाध्याय, सह मंत्री जयंत द्विवेदी, मुकेश सराफ, नरहरिलाल तलवाडिय़ा, पंकज मालोत, निमेश मेहता, उमेश मुद्गल, कैलाश जायसवाल, हिम्मत देवड़ा आदि ने सहयोग किया।

‘राम मंदिर के लिए कानून बनने का है विश्वास’
कार्यक्रम के दौरान विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की पूरी तैयारी है। देश के संतों ने धर्मसंसद में कहा है कि न्यायालय का फैसला कब आएगा, कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए। भारत की बहुसंख्य जनता राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए कानून की मांग करती है। जो मंदिर बनाएगा, उसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा। जो विरोध में खड़ा होगा, उसे जनता प्रति उत्तर देगी। एनडीए में शामिल पार्टियां भी इस बिल का विरोध नहीं कर पाएंगी।

विश्वास है कि कानून बनेगा। प्रतीक्षा पूरी होगी और रामलला ने चाहा तो राम मंदिर निर्माण का संकल्प और स्वप्न पूरा होगा। कानून नहीं बना तो तो संघर्ष की तैयारी के साथ बढ़ेंगे। मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा करेंगे। सकल हिन्दू समाज भारत को परम वैभव पर पहुंचाकर विश्व में शांति का संदेश देगा। लालीवाव मठ के पीठाधीश हरिओमदास महाराज ने कहा कि हिन्दुओं को झूठी बातों से भ्रमित किया जा रहा है। हमारा ध्येय राष्ट्र और धर्म होना चाहिए। आज धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप किया जा रहा है, लेकिन मंदिर निर्माण के विषय को लंबित रखा जा रहा है। यह बहुसंख्य समाज के संवैधानिक अधिकार से वंचित रखने का प्रयास है और इस अधिकार को पाने के लिए हमें जागना होगा।