
बांसवाड़ा : युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाकर युवक को रातभर खंभे से बांधकर पीटा, छुड़ाने गई पुलिस पर भी किया हमला
बांसवाड़ा. घाटोल. विलवा गांव में लोगों ने बुधवार रात हावड़ी के युवक नरेश डामोर को मंदिर के खंभे से बांधकर धुनाई कर दी। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक के परिजन की सूचना पर रात ढाई बजे पहुंचे पुलिसकर्मियों की भी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। घायल सिपाही राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भागकर जान बचाई। युवक रातभर खम्भे से बंधा रहा। गुरुवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने जाप्ता भेजकर युवक को मुक्तकरवाया। पुलिस ने मामले में छह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग जाम कर दिया। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस के मुताबिक नरेश 6 अप्रेल को विलवा की युवती को भगा ले गया था। बाद में बरामद युवती ने अपनी इच्छा से युवक के साथ जाना बताया था। इससे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकी। 10-12 दिन बाद युवती वापस नरेश के साथ भाग गई थी। कुछ दिन पहले दोनों पीपलखूंट आए तो वहां युवती के रिश्तेदारों ने इसकी सूचना विलवा के ग्रामीणों को दे दी। इस पर युवती के परिजन नरेश को जीप में लादकर उठा लाए और खंभे से बांध दिया।
युवक का आरोप- पूरी रात लठ, लात घूसों से मारा
इससे पूर्व पुलिस ने सर्तकता बरते हुए युवक को पीपलखूंट थाना भिजवा दिया, जहां युवक ने उसे बंधक बनाने एवं मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। युवक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले दिनों से अपनी बुआ चम्पा देवी पत् नी जीवणी निवासी पीपलखंूट के यहां रहता था। रात को गरबा देखने गया जहां कावा पुत्र हेमता ड़ामोर, लसीया पुत्र अमरिया, मांगीलाल पुत्र लसीया, गणेश पुत्र हिरा, नाकू पुत्र हेमता, लक्ष्मण पुत्र कन्हैया बोलरो लेकर आए और विलवा गंाव में उठाकर लेकर गए जहंा पूरी रात लठ, लात घूंसों से प्रहार किए। पुलिस ने इस मामले शांतिभंग करने के आरोप में विलवा गांव के लक्ष्मण पुत्र कन्हैयालाल डामोर, देवीलाल पुत्र हकरिया डामोर, हीरा पुत्र अमरिया, भोगजी पुत्र मोगजी डामोर, गटूलाल पुत्र हरजी, नाकू पुत्र हेमता डामोर को गिरफ्तार किया है।
Published on:
19 Oct 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
