बाराबंकी

बाराबंकी में 6 की मौत, चलती रोडवेज बस पर गिरा पेड़

बाराबंकी में एक भीषण हादसा हो गया। एक चलती रोडवेज बस के ऊपर पेड़ गिर पड़ा, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
2 बाइक की आपस में टक्कर (Photo Patrika)

बाराबंकी में एक बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी। बारिश के दौरान बस पर एक पेड़ गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिला शिक्षक शामिल हैं। बस में कई यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जा रहा है। एक वीडियो बना रहे युवक पर महिला भड़क गई। महिला ने कहा कि, हम यहां मर रहे हैं और तुम वीडियो बना रहे हो। अगर आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते। इसके बाद और लोगों ने भी युवक को डांटा और फिर वह भी राहत और बचाव कार्य में जुट गया।

दो मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें शिक्षा मल्होत्रा (53), अनोज (45) शामिल हैं। शिक्षा मल्होत्रा प्राथमिक स्कूल कादीपुर में तैनात थीं। ड्राइवर और एक अन्य टीचर की पहचान अब तक नहीं पाई है।

हादसे में घायल एक महिला टीचर ने बताया- हम सभी टीचर्स हैदरगढ़ में अपने-अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं, तभी बाराबंकी में हरख चौराहे के पास अचानक चलती बस पर पेड़ गिर गया

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी बुलाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को जल्द से जल्द निकालने की कोशिश जारी है।

Updated on:
08 Aug 2025 01:46 pm
Published on:
08 Aug 2025 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर