6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 की मौत, कई घायल, सीएम ने लिया संज्ञान

Barabanki truck and tractor accident CM Yogi instructions for relief- शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हो गया। सतरिख क्षेत्र में मंजीठा स्थित नाग मंदिर में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए

2 min read
Google source verification
Barabanki truck and tractor accident CM Yogi instructions for relief

Barabanki truck and tractor accident CM Yogi instructions for relief

बाराबंकी. शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा हादसा हो गया। सतरिख क्षेत्र में मंजीठा स्थित नाग मंदिर में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) पर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद एसपी यमुना प्रसाद व अन्य पुलिस के आलाधिकारी मदद के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। देर रात तक घंटो चले रेस्क्यू कार्य में भारी पुलिस बल तैनात रहा। उधर, घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं।

कई गंभीर रूप से घायल

हादसा शुक्रवार देर रात बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के बदरुद्दीन गांव के पास हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सीतापुर जिले से बाराबंकी के मजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर जा रही थी। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस ट्रैक्टर-ट्राली ही पलट गई और उसमें सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। हादसे से पीड़ितों की चीख पुकार मच गई। काफी देर तक कोई मदद न मिलने पर श्रद्धालु वहां दर्द से तड़पते रहे। हादसे में करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को देवा सीएचसी में भर्ती किया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इनमें छह की हालत नाजुक है।

घायलों को मिल रहा उचित उपचार

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देवा सीएचसी लाया गया है। इनमें कई की हालत गंभीर है, जिन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। एसपी ने कहा कि सभी घायलों को अच्छे से अच्छा उपचार दिलवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: गुरु पूर्णिमा दर्शन के लिए मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, चार की मौत, तीन दर्जन गंभीर

ये भी पढ़ें: वाराणसी प्रशासन ने जब्त कर फूलन देवी की मूर्ती, यूपी के 18 जिलों में स्थापित होनी थी मूर्तियां