30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम के भाषण के बीच महिला सांसद ने कही उनसे कुछ बात, तो भाजपा विधायक ने किया बेइज्जत

पार्टी में महिलाओं को सम्मान देने का लंबा-चौड़ा दावा करने वाली भाजपा के कार्यक्रम में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला।

2 min read
Google source verification
Keshav

Keshav

बाराबंकी. पार्टी में महिलाओं को सम्मान देने का लंबा-चौड़ा दावा करने वाली भाजपा के कार्यक्रम में बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मौका था बाराबंकी के नगर पालिका परिसर में चल रहे राजा गंगा बख्श रावत सम्मान समारोह का। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंच पर पहुंचे थे। मंच पर मौर्य के साथ यूपी सरकार में मंत्री दारा सिंह चौहान, मंत्री बृजेश पाठक, सांसद प्रियंका सिंह रावत, नोएडा से विधायक पंकज सिंह, बछरावां से विधायक राम नरेश रावत समेत जिले के सभी विधायक और नेता भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- राज बब्बर के बेटे प्रतीक की शादी लखनऊ में मुलायम, मायावती, अखिलेश, राहुल के साथ यह बड़े दिग्गज भी होंगे शामिल, हल्दी व मेंहेंदी सेरेमनी की तस्वीरें हुई वायरल

मंच पर ही विधायक ने सांसद को कराया चुप-

कार्यक्रम में केशव प्रसाद मौर्य मंच से जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि तभी बाराबंकी की सांसद प्रियंका सिंह रावत उनसे कुछ कहने के लिए आगे बढ़ीं। सांसद प्रियंका सिंह रावत के आते ही केशव प्रसाद मौर्य रुके और उन्हें सुनने लगे। लेकिन तभी डिप्टी सीएम के बगल में खड़े रायबरेली की बछरावां विधानसभा सीट से विधायक राम नरेश रावत ने उनको हड़का दिया और बोलने से रोका। इस दौरान सांसद प्रियंका ने दोबारा कुछ कहना चाहा, लेकिन राम नरेश रावत ने उन्हें दोबारा चुप करा दिया। जिसके बाद मंच पर असहज होकर सांसद प्रियंका चुपचाप जाकर अपनी सीट पर बैठ गईं।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के लिए धमाकेदार पोस्टर्स में दिखाई गई यह बात, लिखा- इंदिरा गंधी इज बैक

Keshav IMAGE CREDIT: Patrika

विधायक उतारना चाहते हैं अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव में-

आपको बता दें इस समय बाराबंकी में बीजेपी के अंदर जबरदस्त गुटबाजी चल रही है। बीजेपी का एक धड़ा खुलकर सांसद प्रियंका सिंह रावत के विरोध में उतर आया है और उन्हें दोबारा टिकट मिलने की राह में रोड़ा बन गया है। बीजेपी अंदरखाने में ये खबर भी चल रही है कि विधायक राम नरेश रावत अपनी पत्नी को बाराबंकी लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट दिलाने में लगे हैं। इसका आज के कार्यक्रम में साफ उदाहरण भी उस समय देखने को मिला, जब कार्यक्रम स्थल पर लगे बीजेपी के तमाम पोस्टरों में बाराबंकी की बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत को कहीं जगह नहीं दी गई।

Keshav IMAGE CREDIT: Patrika
Story Loader