20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर और डीआईजी ने अधिकारियों के कसे पेंच

लगभग डेढ़ घंटे की बैठक में 19 फऱवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों का आयुक्त ने जायज़ा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jan 17, 2017

meeting

meeting

बाराबंकी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की बैठक मंगलवार को आयुक्त फैज़ाबाद और डीआईजी फैज़ाबाद ने रेंज जिले के डीआरडीए सभागार में ली। जनपद के सभी अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। लगभग डेढ़ घंटे की बैठक में 19 फऱवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों का आयुक्त ने जायज़ा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

आयुक्त फैज़ाबाद ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं जिनके नाम में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी है उसके पास अभी भी समय है वह उसे ठीक करा लें। निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए जरूरी पुलिस फोर्स की व्यवस्था हो चुकी है। चुनाव को लेकर यूपी में तैयारियां तेज हो गई हैं। हर जिले में अधिकारी चुनाव को सख्ती के साथ निपटाने में लगे हैं। वहीं अधिकारी गांवों का भी दौरा कर रहे हैं और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं और साथ ही साथ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी कह रहे हैं।