
Dhongi Baba
बाराबंकी. जब से देश में आसाराम बापू, गुरमीत रामरहीम पर कानून का शिकंजा कसा है तभी से ढोंगी बाबाओं के बुरे दिन शरू हो गए हैं। अब समाज के इन बाबा रूपी रावण का घिनौना चेहरा सामने आने लगा हैं। इन ढोंगी बाबाओं का नेटवर्क बहुत दूर तक फैला होता है। खासतौर पर यह ढोंगी पूजा पाठ और झाड़ फूंक के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बनाते हैं और यही ग्रामीण अंधविश्वास के चलते धन दौलत के साथ-साथ कभी-कभी अपनी इज्जत भी इन ढोंगी बाबाओं के हाथों लुटवा बैठते हैं।
बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरैया गांव में पाखंड के नाम पर निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का लालच देकर दुष्कर्म करने वाले पाखंडी बाबा स्वामी परमानंद का नाम लोग अभी भूले भी नहीं होंगे कि सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ढोंगी बाबा चन्दर बाबा उर्फ मामा ने एक 8 वर्षीय मासूम बालिका को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दुष्कर्म का शिकार मासूम बालिका गांव के ही विद्यालय में कक्षा 2 की छात्रा है।
मासूम बालिका भी अपने परिवार के साथ उसी गांव में रहती है जिसमे इस ढोंगी बाबा ने अपने पाखंड का अड्डा बनाया हुआ है। लोगों की माने तो यह बाबा मूलतः लखनऊ जनपद के चिनहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिगडिगा गांव का रहने वाला है और इसका नाम चन्दर बाबा उर्फ मामा है। वहां भी इसकी गंदी हरकतों के चलते इसने अपना चिनहट वाला आशियाना छोड़ा था, जिसके बाद बाबा सतरिख के इस गांव में पिछले 30 वर्षों से अपनी पत्नी और पुत्री के साथ कुटिया बनाकर रहने लगा था। पहले भी कई बार झाड़फूंक के बहाने कुटिया में आने वाली महिलाओं से यह बाबा अश्लील हरकतें कर चुका है, लेकिन कोई भी महिला लोकलाज के भय से शिकायत नहीं कर सकी जिससे इस ढोंगी के हौसले बुलंद हो गए। ढोंगी बाबा की इन गंदी हरकतों से तंग आकर इसकी पत्नी भी कई महीने पहले बाबा का घर छोड़कर अपनी पुत्री की ससुराल में रहने लगी है।
दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता का भी इस अधर्मी ढोंगी बाबा के साथ उठना बैठना था और इसी विश्वास की वजह से बालिका भी इस ढोंगी की कुटिया में चली गयी, जहां अकेला पाकर हवस के भूखे भेड़िये इस ढोंगी बाबा ने मासूम को अपनी हवस का शिकर बना डाला। आज जब इस बाबा की असलियत गांव वालों के सामने आ चुकी है, तो लोग भी इसके खिलाफ बोलने लगे हैं।
पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर के आधार पर ढोंगी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ढोंगी बाबा मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
Published on:
30 Sept 2017 06:01 pm

बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
