बाराबंकी. आज एक बार फिर एक महिला ट्रिपल तलाक का शिकार हुई… बाराबंकी में एक पति ने इसलिए वो तीन कड़वे शब्द बोल कर अपने पत्नी की जिंदगी तबाह कर दी क्योंकि उसे गुल मंजन करने की आदत थी… पत्नी को इससे पहले कई यातनाएं दी जा रही थी…दहेज को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था…और आखिर में उसे घर से बेदखल कर दिया गया…उक्त वीडियो में देखें पूरा मामला..