23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंग शोहदों ने दी छात्रा को बेइज़्ज़त करने व जान से मारने की धमकी

धमकी व छेड़छाड़ के खौफ से सहमी छात्रा ने सिलाई की कोचिंग जाना छोड़ा, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jun 26, 2016

Barabanki

Barabanki

बाराबंकी.
यूपी में महिलाओं और स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में बेतहाशा
बढ़ोत्तरी हुई है। कई बार तो छात्राओं और महिलाओं ने इन शोहदों से तंग आकर
अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए ख़ुदकुशी तक कर ली है। मगर अभी तक महिला सुरक्षा के
सारे वायदे ठन्डे बस्ते में पड़े हैं।


दबंग शोहदों की दबंगई का ताज़ा
मामला सामने आया है कोतवाली रामसनेही घाट इलाके के एटहुआ गाँव में, जहाँ की
रहने वाली तेरह वर्षीया रश्मि (काल्पनिक नाम) कोतवाली रामसनेही घाट इलाके
के एक निजी विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। अभी जबकि सभी
विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं रश्मि ने भी कुछ सीखने की
गरज से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला ले लिया था। सब कुछ ठीक चल रहा
था कि एक दिन रश्मि के साथ कोचिंग जाते समय एक लड़के आकाश वर्मा ने छेड़छाड़
करना शुरू कर दिया।


शुरू में तो कुछ दिन रश्मि सब सहती रही मगर अब
बात छेड़छाड़ से कहीं आगे बढ़ चुकी थी। आकाश रश्मि के साथ जबरन शादी की धमकी
देने लगा था और शादी न करने पर आकाश रश्मि की इज़्ज़त लूटने और उसे जान से
मारने की धमकी देता था। रोज़-रोज़ की धमकियों व छेड़छाड़ से आज़िज़ आकर रश्मि ने
पिछले कई दिनों से कोचिंग जाना भी बंद कर दिया था। परेशान होकर रश्मि ने एक
प्रार्थनापत्र पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को दिया और जिसपर कार्यवाही करते
हुए पुलिस ने आरोपी आकाश को एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया और मामले
की सघन जाँच में जुट गयी है, लेकिन इस गम्भीर मामले में पुलिस कुछ भी
बोलने से बचती नज़र आ रही है।