दबंग शोहदों की दबंगई का ताज़ा
मामला सामने आया है कोतवाली रामसनेही घाट इलाके के एटहुआ गाँव में, जहाँ की
रहने वाली तेरह वर्षीया रश्मि (काल्पनिक नाम) कोतवाली रामसनेही घाट इलाके
के एक निजी विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। अभी जबकि सभी
विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं रश्मि ने भी कुछ सीखने की
गरज से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में दाखिला ले लिया था। सब कुछ ठीक चल रहा
था कि एक दिन रश्मि के साथ कोचिंग जाते समय एक लड़के आकाश वर्मा ने छेड़छाड़
करना शुरू कर दिया।