
बरेली। परिजनों के साथ मेला देखने आ रही दस वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। थाना भोजीपुरा के गांव दहिया निवासी प्रेमपाल बच्चों को सेंथल मेला दिखाने लेकर आ रहे थे। उनकी सेंथल के मोहल्ला ठाकूरद्वारा में सुसराल है। प्रेमपाल पत्नी बच्चों को लेकर ई -रिक्शा से अपनी सुसराल मेला देखने आ रहे थे।
सेंथल कर्बला के मोड़ के पास उनकी बेटी रुचि ने थूकने के लिए जैसे ही सिर थोड़ा सा बाहर निकाला, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बेटी के सिर में साइड मार दी। उसने ट्रैक्टर चालक को रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन वह भाग गया। एम्बुलेंस से बेटी को सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमपाल ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रुचि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा थी, परिवार में तीसरे नंबर की थी। परिवार में रुचि से बड़े दो भाई विपिन और ब्रिज एवं छोटी बहन दीक्षा और मां राजो देवी उसकी मौत से गमगीन है।
Published on:
04 Jan 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबाराबंकी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
