11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड के नतीजों में बाराबंकी के छात्रों का दबदबा, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने बढ़ाया जिले का गौरव, इंटरमीडिएट में किया टॉप

बाराबंकी से इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिस छात्र ने टॉप किया है वह एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है...

3 min read
Google source verification
UP Board Results 2018 Barabanki Toppers list UP news

यूपी बोर्ड के नतीजों में बाराबंकी के छात्रों का दबदबा, ऑटो ड्राइवर के बेटे ने बढ़ाया जिले का गौरव, इंटरमीडिएट में किया टॉप

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया। पिछले सालों की तरह इस बार भी छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टापर्स की लिस्ट में जगह बनाकर बाराबंकी जिले का नाम रोशन किया है। खास बात ये है कि इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिस छात्र ने टॉप किया है वह एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है।

ऑटो ड्राइवर के लड़के ने किया टॉप

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में बाराबंकी के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है। बाराबंकी के आकाश मौर्य ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है। आकाश मौर्य ने इंटरमीडिएट में कुल 93.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाश मौर्य एक बेहद गरीब परिवार से आता है। आकाश के पिता जी का नाम कुलदीप है और वह एक ऑटो ड्राइवर हैं। दिलभर की कड़ी मेहनत के बाद कुलदीप जो रुपए कमाते हैं उससे किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। आकाश की माता जी का नाम फूल केसरी है और वह ही अपने बच्चों की देखरेख करती हैं। आकाश का पूरा परिवार कांशीराम आवास में रहता है। हालांकि आकाश का कहना है कि यह उनका कामयाबी की तरफ पहला कदम है। अभी उनको और बड़े मुकाम तय करने हैं।

साधारण पढ़ाई से हासिल किया लक्ष्य

आकाश ने बताया कि उन्हें अपनी इस सफलता से काफी खुशी है। उसने बेहद साधारण तरीके से अपनी पढ़ाई की। वह हमेशा से ही अपनी पढ़ाई एक शेड्यूल के मुताबिक करते हैं। आकाश के मुताबिक आप उतनी पढ़ाई करें जितना आपके लिए जरूरी हो। ज्यादा भार लेने पर पढ़ाई नहीं हो पाती और हम अपने लक्ष्य से भी भटक जाते हैं। आकाश के मुताबिक उनकी पारिवारिक स्थिति का पढ़ाई पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा। आकाश ने हमेशा अपने लक्ष्य को अपने सामने रखा और उसी के मुताबिक मेहनत की। आकाश के माता-पिता अपने लड़के की कामयाबी पर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा हमेशा बहुत मेहनत करता है और दिल लगाकर पढ़ाई करता है।

हालांकि हाइस्कूल में बाराबंकी का कोई छात्र टॉप 3 में जगह नहीं बना पाया है। बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की ईशानी यादव ने 94.00% अंकों के साथ हाईस्कूल में चौथा स्थान किया प्राप्त है।


ये हैं 12th की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्र-


- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के आकाश मौर्य ने 93.20% के साथ इंटर में किया टॉप,

- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग के अजीत पटेल 92.20% के साथ इंटर में तीसरे स्थान पर,

- महारानी लक्ष्मीबाई (MRLB) लखपेड़ाबाग की रोली गौतम के 91.80% के साथ इंटर में पांचवां स्थान किया प्राप्त,

ये हैं 10th की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले छात्र-

- MRLB की ईशानी यादव ने 94.00% अंकों के साथ हाईस्कूल में चौथा स्थान किया प्राप्त।

- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग की ऋतिका वर्मा ने भी 94.00% अंकों के साथ हाईस्कूल में चौथा स्थान किया प्राप्त।

- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग की आकांक्षा वर्मा ने 93.83% अंकों के साथ पांचवां स्थान किया प्राप्त।

- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग के नलिन सिंह ने 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान किया प्राप्त।

- यंग स्ट्रीम अकेडमी के आलोक मिश्रा ने भी 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान किया प्राप्त।

- साईं इंटर कॉलेज जैदपुर के प्रभाकरन ने भी 93.50% अंकों के साथ सातवां स्थान किया प्राप्त।

- MRLB इंटर कॉलेज की नीलिमा वर्मा ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान किया प्राप्त।

- साईं इंटर कॉलेज लखपेड़बाग के आनंद राज साहू ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान किया प्राप्त।

- प्रतिभा SNIC नारायणी बाराबंकी के दिनेश चौहान ने 93.33% अंकों के साथ आठवां स्थान किया प्राप्त।

- MRLB लखपेड़बाग के अनुराग मौर्य के 10th में 93.17% अंकों के साथ नौवां स्थान किया प्राप्त।

- वारिस चिल्ड्रेन अकेडमी के विश्वास रस्तोगी 10th में 93.17% अंकों के साथ नौवां स्थान किया प्राप्त।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा

आपको बता दें कि हाईस्कूल में कुल 36,56,272 छात्रों में से कुल 22,76,445 छात्र पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 29,82,996 छात्रों में से कुल 18,86,050 छात्र सफल रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 10वीं का रिजल्ट 6% और 12वीं का रिजल्ट 10% कम रहा है।