
मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले को वर्ष 2024-25 में पौध वितरण के कुल 15.62 लाख पौध तैयारी का कार्य वन मण्डल की 13 नर्सरियों में किया जा रहा हैं।
पौध को धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट से ढका
बारां. प्रदेश सरकार की योजना मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले को वर्ष 2024-25 में पौध वितरण के कुल 15.62 लाख पौध तैयारी का कार्य वन मण्डल की 13 नर्सरियों में किया जा रहा हैं। वर्ष 2025-26 में वितरण किए जाने वाले पौधों के लिए जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका हैं। जिले को आंवटित 15.62 लाख पौधों को राजकीय, गैर राजकीय संस्था, उपक्रम, नगर पालिका, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, एनजीओं तथा आमजन को वितरण किए जाने के लिए तैयार किया जा रहा है।
जनवरी से तैयार किए जा रही पौध को नर्सरी स्टॉक ऑनलाइन की कार्रवाई भी की जा रही है। इससे इच्छुक किसी भी नर्सरी में उपलब्ध पोधो की प्रजातिवार संख्या को देखा जा सकता है। जिले की विभिन्न 13 नर्सरियों में नीम, शीशम, बड़, पीपल, गुलमोहर, अमरुद, कनीर, गुलर, आंवला, सरस, चुरहेल, करंज, सेमल, बहेड़ा, सहेजना, इमली, पारद पीपल, हारङ्क्षसगार, गुड़हल, चम्पा, रुद्राक्ष, बम्बूल, जामुन, गुलाब तथा जंगल जलेबी समेत कई प्रजाति के पेड़-पौधों की पौध तैयार की जा रही है। गर्मियों में पौधों को धूप से बचाव के लिए ग्रीन प्लास्टिक की जाली से छाया की गई है।
Updated on:
19 Apr 2025 12:06 pm
Published on:
19 Apr 2025 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
