27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

550 टन अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किए

बारां. सदर थाना पुलिस, खनन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त विशेष टीम ने रविवार को घींसरी गांव में अवैध बजरी के अलग-अलग स्थानों पर करीब 200 टन व 350 टन के दो स्टॉक जब्त किए गए।

2 min read
Google source verification
550 टन अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किए

550 टन अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किए

बारां. सदर थाना पुलिस, खनन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त विशेष टीम ने रविवार को घींसरी गांव में अवैध बजरी के अलग-अलग स्थानों पर करीब 200 टन व 350 टन के दो स्टॉक जब्त किए गए। कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रैक्टर-ट्रोली व चालक मौके से भाग गए। टीम को मौके पर कोई ट्रैक्टर-ट्रोली और जेसीबी नहीं मिली।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री व डीजीपी पुलिस की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत अवैध खनन की रोकथाम के लिए एएसपी घनश्याम शर्मा के सुपरविजन में उप अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में सदर थाना प्रभारी छुट्टनलाल मीना तथा माईनिंग विभाग से अधिकारी प्रवीण कुमार व राजस्व विभाग से लोकेन्द्र सिंह सोलंकी नायब तहसीलदार की विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने रविवार को घींसरी गांव में अवैध बजरी के अलग-अलग स्थान पर करीब 200 टन व 350 टन के दो स्टॉक जब्त किए। इस मामले में माइनिंग विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
सहरिया की जमीन पर जमा रखा था
यह स्टॉक ग्राम घींसरी में राजस्व रिकॉर्ड अनुसार खातेदार नरेश सहरिया, मोनिका सिंह, सुल्तान, गजरी बाई, रामसिंह व मेघराज, कृष्णा सहरिया के खाते दर्ज हैं। मौके पर कुछ मजदूरों की टापरियां बनी मिली। मजदूरों ने मौके पर बताया कि महावीर मीणा निवासी जालेडा की देखरेख में यह अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। टीम में सदर थाना प्रभारी, राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार व खनन विभाग के कर्मचारी के अलावा हैड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल भीमराज, हरिराम, रामशरण, जितेन्द्र कुमार यादव भू अभिलेख निरीक्षक राजस्व विभाग व अजय कुमार पटवारी आदि शामिल थे।
बंद हुई ट्रॉलियों और डंपरों की घड़घड़ाहट
जिला मुख्यालय पर मिनी सचिवालय के पीछे बरसों से चल रहा अवैध मिट्टी खनन के स्थान पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रदेश सरकार के आदेशों तथा जिला प्रशासन की सख्ती के चलते अब इस क्षेत्र में कोई ट्रैक्टर ट्रॉली नजर नहीं आ रही। यहां कुछ दिनों पूर्व भी अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। अवैध खनन से सरकारी भूमि पर पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। एक स्थान पर तो करीब छह सौ मीटर का लम्बा चौड़ा तथा करीब 25-30 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। प्रदेश में सरकारें बदलती रही लेकिन इस क्षेत्र में मिट्टी खनन का कार्य बदस्तूर जारी रहा। पत्रिका


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग