30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में युवक की निर्मम हत्या, मकान में गड्ढा खुदा हुआ मिला, गड़ा धन निकालने के प्रयास में वारदात की आशंका

ज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 45 वर्षीय रामचरण सुमन की निर्मम हत्या कर दी। मकान में खुदाई के निशान मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Aug 04, 2025

makan me gada dhan

Photo- AI

राजस्थान के बारां जिले के छीपाबडौद क्षेत्र के ग्राम रावां में कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी। मकान में गड्ढा खुदा हुआ मिला है। इससे अंदेशा है कि मकान में पुराना धन गढ़ा होने की जानकारी पर अज्ञात शातिर घर में घुसे तथा गड़ा हुआ धन निकालने के प्रयास में मकान मालिक रामचरण सुमन (45) की हत्या कर दी। मृतक के हाथ पैर व मुंह बंधा हुआ था तथा वह बेड पर उलटा पड़ा मिला था। उसकी नाक भी बेड पर दबी हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मृतक रामचरण सुमन की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। नाथा प्रथा से लाई दूसरी पत्नी भी कई दिनों पहले उसे छोडकऱ़ चली गई। मृतक की एक पुत्री है, जिसकी शादी श्योपुर मप्र क्षेत्र में हुई है। वह अकेला ही घर पर रहता था। घटना के समय भी घर पर अकेला था।

उसकी पुत्री को सूचना देकर बुलाया तथा बेटी की रिपोर्ट पर ही अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक सुबह जागने के बाद घर से बाहर निकलता था, लेकिन रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक घर से नहीं निकला तथा दरवाजा खुला मिला तो पड़ोसियों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, उपाधीक्षक विकास कुमार ने मौका मुआयना किया तथा एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीम ने निरीक्षण कर घटना स्थल की जांच की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल लॉकेशन भी ट्रेस की जा रही है। जल्द ही खुलासा करने का प्रयास है।

Story Loader