17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया

दीगोदजागीर निवासी दुर्गालाल लोधा के परिवार पर रविवार को जैसे दुखों का पहाड़ टूट पडा

2 min read
Google source verification
कार पलटी, एक गंभीर घायल,अंधे मोड़ पर आए दिन हो रहे हादसे

accident

हरनावदाशाहजी. हमेशा की तरह हर माह की चतुर्थ तिथि (चौथ) को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बरवाड़ा की चौथ माता के दर्शनों के लिए अपने परिवार एवं अन्य कुल आठ लोगों के साथ जीप से रवाना हुए दीगोदजागीर निवासी दुर्गालाल लोधा के परिवार पर रविवार को जैसे दुखों का पहाड़ टूट पडा। कोटा पहुंचने से पहले ही असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई जीप में चार जनों ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य का कोटा चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार दीगोदजागीर निवासी दुर्गालाल लोधा हर माह चौथ का बरवाड़ा मंदिर पर माताजी के दर्शनों के लिए जाता था।
रविवार को भी चौथ माता के दर्शनों के लिए घर से गाड़ी से निकले थे। गाडी में पत्नी धापू बाई, दो बच्चे सुशील व मुकुल, उसका चाचा जमना लाल, उनकी पुत्री के साथ छीपाबड़ौद ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी गिरधर मालव निवासी छीपाबड़ौद भी थे। गढ़ेपान के निकट गाड़ी का संतुलन बिगडऩे के बाद डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सभी को गंभीर चोटे आई। एम्बुलेंस से कोटा अस्पताल रैफर किया। जहां पर दुर्गालाल की पत्नी धापू बाई लोधा, पुत्र सुशील लोधा, छीपाबड़ौद ग्राम विकास अधिकारी गिरधर मालव एवं चालक परमानंद उर्फ परमाल सिंह की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन व रिश्तेदार कोटा के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना से समूचे इलाके में शोक छा गया।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें
कवाई. यहां के पुलिस थाने में पुलिस जनसहभागिता बैठक हुई। जिसमें पुलिस अधीक्षक डीडी सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर हो रहे साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए लोगों से सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर आमजन की सहभागिता से ही काबू पाया जा सकता है। किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने आमजन से वाहन चलाते समय सीट बैल्ट व हेलमेट का उपयोग करने को कहा। बैठक में अटरू पुलिस उपाधीक्षक रणविजय सिंह, कवाई थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार, बजंरग दल के धनराज सुमन, भाजपा नेता सत्यनरायण मित्तल, राधेश्याम सिरोहिया, जेपी मित्तल, सिद्धार्थ सेन, अख्तर खान, भंवर लाल, विक्की भार्गव, सूरजमल पारेता, भूपेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग