
source patrika photo
अब तक 7 818 बीघा वनभूमि अतिक्रमण मुक्त
बारां/छबड़ा/किशनगंज/केलवाड़ा. वन विभाग द्वारा जिले की वनभूमि पर बरसों से अवैध अतिक्रमण कर कब्जा व खेती करने वालों पर विभाग के पीले पंजे का वार लगातार जारी है। विभाग ने रविवार को दो वन रेन्ज किशनगंज व छबड़ा-छीपाबड़ौद के तीन गांवों में कार्रवाई करते हुए करीब 600 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। कार्रवाई के चलते वनभूमि के अतिक्रमणकारियों में हड$कम्प मच गया है। कई जगह तो अतिक्रमियों ने फसल बुवाई के लिए हंकाई भी करवा दी थी।
उप वन संरक्षक अनिल यादव ने बताया कि वन मण्डल द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। रविवार को अभियान के तहत रेंज किशनगंज के ग्राम रामनगर व छोलावाली मे कुल 450 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जिसमें रामनगर मे 226 बीघा व ग्राम छोलावाली मे 224 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण हटाया है। उक्त कार्रवाई सुबह 9 शुरु की गई थी। किशनगंज रेंजर दीपक शर्मा ने बताया कि दो जेसीबी मशीनो की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान वन विभाग के किशनगंज व केलवाड़ा रेंज के करीब 45 वनकर्मी मौजूद रहे। वहीं दूसरी कार्रवाई छबड़ा रेंज के अल्लापुरा में की गई। यहां 150 बीघा वनभूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। डीएफओ यादव ने बताया कि अब तक करीब 7 हजार 818 बीघा वन भूमि को अतिक्रमियों के कब्जे से मुक्त करवा लिया गया है। वही कार्रवाई के दौरान करीब 45 अवैध नलकूपों को नष्ट किया जा चुका है।
Updated on:
09 Jun 2025 12:21 pm
Published on:
09 Jun 2025 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
