17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां

वीडियो : नॉरकोटिक्स विभाग के अधिकारी पंहुचे फसल नष्ट कराने!

काश्तकारों को लाइसेंस देकर वापस लेने का मामला, किसानों ने जताया विरोध

Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Dec 12, 2022

हरनावदाशाहजी. नारकोटिक्स विभाग ने सोमवार को लाइसेंस वितरण में हुई गलती को मानते हुए कहा कि मार्फिन की मात्रा को लेकर कुछ गफलत हो गई थी। ऐसे में लाइसेंस वापस लिए जा रहे हैं। इसके बाद उन लाइसेंसधारियों की फसल को नष्ट किया जाएगा। काश्तकारों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई और कहा कि विभाग की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद ही उन्होंने अफीम की फसल की थी। अब जब खेतों में लहलहा कर अफीम की फसल पनप रही है तो नारकोटिक्टस विभाग वाले इसको नष्ट करने आ गए। दरअसल, विभाग ने अपनी गलती बताकर इन काश्तकारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इस पर काश्तकारों का आरोप है कि जब गलती विभाग की है तो सजा हमें क्यों मिल रही है। उनका कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर अफीम का बीज खरीदा था। अब फसल नष्ट हो जाएगी तो वो कर्ज कहां से चुकाएंगे।