बारां

बड़ौरा में मंदिर जाते समय नाले में बहा मासूम, कवाई में स्कूटी सहित नदी में गिरे अधेड़ को बचाया

बड़ौरा में शनिवार दोपहर एक बीजासन माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। शाम तक कोई सुराग नहीं लगने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया

2 min read
Jul 27, 2025
source patrika photo

गऊघाट. बड़ौरा में शनिवार दोपहर एक बीजासन माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया। शाम तक कोई सुराग नहीं लगने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। चौकी प्रभारी मुरारीलाल सुमन ने बताया कि आठ वर्षीय रघु पुत्र श्योजीराम नागर दोपहर को मंदिर जा रहा था। मंदिर के रास्ते में पडऩे वाले पेहड़ी नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गया। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। नाले के पास बच्चे की चप्पल और कपड़े मिलने पर अनहोनी की आशंका जताई गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से एसडीएम ओम प्रकाश चंदेलिया भी मौके पर और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने शाम तक सघन तलाश की, लेकिन रघु का कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक और ङ्क्षचता का माहौल बना हुआ है। शाम 6 बजे तक कोई सुराग नहीं लगा।

सामने से आ रहे वाहन की लाइट चमकी तो कुछ नहीं दिखा

कवाई. स्टेट हाइवे क्रॉङ्क्षसग से होकर निकल रही अंधेरी नदी के पुल से शनिवार शाम बाइक सवार अधेड़ नदी में गिर गया। गनीमत रही कि उसे वहीं पास में टहल रहे एक व्यक्ति ने देख लिया। उसकी सूचना पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। पहुंची पुलिस ने 1 किमी दूर उसे सकुशल बाहर निकाला और जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवाई व छबडा के बीच स्टेट हाईवे सडक़ पर अंधेरी नदी की पुलिया पर जाली नहीं लगी है। इससे एक स्कूटी सवार स्कूटी सहित नदी में जा गिरा। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सामने से आ रहे वाहन की लाइट से दुपहिया वाहन सवार को कुछ भी नजर नहीं आया।

Updated on:
27 Jul 2025 12:10 pm
Published on:
27 Jul 2025 12:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर