14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल किल्लत को लेकर फूटा गुस्सा, लोगों ने किया चक्काजाम

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि पानी की समस्या के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पानी की सप्लाई नियमित की जाए और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

May 24, 2025

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि पानी की समस्या के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पानी की सप्लाई नियमित की जाए और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि पानी की समस्या के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पानी की सप्लाई नियमित की जाए और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।

पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारियों ने की समझाइश, चक्काजाम खुलवाया

बारां. पेयजल समस्या को लेकर शहर के शाहाबाद रोड के निवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर सड$क पर धरना प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई अनियमित है, इससे उन्हें परेशानी हो रही है।

चक्का जाम करने की जानकारी के बाद कोतवाली सीआई योगेश चौहान मौके पर पहुंचे। जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता भी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। इस दौरान शाम चार बजे तक पानी की सप्लाई करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया।

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि पानी की समस्या के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पानी की सप्लाई नियमित की जाए और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए। यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया तो कॉलोनीवासी फिर से चक्का जाम करेंगे।

जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता अनिल गोचर ने बताया कि पानी की सप्लाई में कुछ तकनीकी समस्या आ रही थी, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि पानी की सप्लाई नियमित की जाएगी तथा समस्या का समाधान निकाला जाएगा।