5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संशोधित नागरिक कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

बारां संशोधित नागरिक कानून के समर्थन में व्यापार महासंघ व हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर शनिवार को दोपहर तक शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। बंद समर्थकों ने रैली निकाल बिल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सुबह बाजारों में चाय, पान की छुटपुट दुकानें खली थी, जो समर्थकों के सड़कों पर उतरने के बाद बंद कर दी गई। दोपहर १२ बजे बाजार खुल गए तथा हालात पूरी तरह सामान्य हो गए।

2 min read
Google source verification
संशोधित नागरिक कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

संशोधित नागरिक कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

बारां संशोधित नागरिक कानून के समर्थन में व्यापार महासंघ व हिन्दूवादी संगठनों के आह्वान पर शनिवार को दोपहर तक शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। बंद समर्थकों ने रैली निकाल बिल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सुबह बाजारों में चाय, पान की छुटपुट दुकानें खली थी, जो समर्थकों के सड़कों पर उतरने के बाद बंद कर दी गई। दोपहर १२ बजे बाजार खुल गए तथा हालात पूरी तरह सामान्य हो गए।
आधे दिन के स्वैच्छिक बंद की व्यापार महासंघ की पूर्व घोषणा के तहत अधिकांश व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली, लेकिन कुछ इलाकों में चाय, नाश्ते की दुकानें खुल गई थी। करीब आठ बजे बंद समर्थक वाहनों के समूह में अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे तथा उन्होंने व्यापारियों से आग्रह कर दुकानें बंद करा दी। हालांकि शहर की कई कॉलोनियों में इक्का-दुक्का दुकानें खुली रही। मांगरोल रोड पर ऐहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार प्रताप चौक पुलिस चौकी से हालात पर निगाह रखे रहे। पूरे शहर में चार सौ से अधिक पुलिस जवान तैनात रहे। इनमें दर्जनों जवान सशस्त्र पुलिस जवान भी थे।
जमकर लगे भारत माता के जयकारे
बंद का आह्वान करने वाले लोग तिरंगे के साथ भगवा पताकाएं लेकर चल रहे थे। यह लोग जोश-खरोश से भारत माता के जयकारों के साथ प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के समर्थन में नारेबाजी करते चल रहे थे। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को संशोधित नागरिक कानून के विरोध में शुक्रवार दोपहर बाद बारां शहर समेत जिले के कई कस्बों में मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए गए थे। शनिवार को हुए प्रदर्शन को इसकी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।
यहां कुछ गर्माया था माहौल
संस्था धर्मादा चौराहा पर सुबह करीब नौ बजे बंद समर्थक व विरोध पक्ष के लोग दुकानें बंद कराने को लेकर आमने-सामने हो गए। ऐसे में हालात संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद संशोधित नागरिक कानून का समर्थन कर रहे लोग सदर बाजार की ओर चले गए तो हालात संभल गए। यहां दोनों ही पक्षों के कई वरिष्ठ लोगों व व्यापारियों ने उत्तेजित युवकों को शान्त किया।
इधर जमा रहा दूसरा पक्ष
मांगरोल रोड के अंजुमन चौराहा पर बंद तथा संशोधित नागरिक कानून का विरोध करने वाले लोग बड़ी संख्या में जमा रहे। इनमें कई युवा हाथों में लाठियां लेकर मुस्तैद रहे। यह नजारा देखने वाले लोगों को हालात तनावपूर्ण लगे। हालांकि यहां किसी प्रकार की कोई अवांछनीय हरकत नहीं हुई।