
Pride news : 6236 परिवारों को आवास स्वीकृति जारी कर बारां जिला देश में अव्वल
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला परिषद को पीएम जनमन योजना के तहत सरकार की ओर से मिले लक्ष्य में सर्वाधिक स्वीकृतियां जारी कर बारां जिले ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं पूर्व में इस योजना के तहत भी बारां जिले ने 89.49 प्रतिशत आवासों को पूर्ण करने में सफलता अर्जित की है। पीएम जनमन योजना के तहत देश के 17 राज्यों में सर्वे करवाया गया था। इसके तहत प्रदेश के बारां जिले में दिसम्बर 2023 को 22615 लाभार्थी परिवारों का सर्वे किया गया था। इसमें से 7817 परिवारों को आवास देने के लिए अब तक दिए गए लक्ष्य के विपरित 6235 परिवारों को आवासों की स्वीकृति जारी कर दी गई है। शेष 1582 लाभार्थी परिवारों की स्वीकृति भी शीघ्र ही जारी की जाएगी।
17 राज्यों में स्वीकृति जारी करने में अव्वल
देश के 17 राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे किया किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ में 15383, गुजरात में 7798, झारखंड में 7559, केरल में 970, मध्यप्रदेश में 78453, महाराष्ट्र में 12403, ओडिशा में 38065, राजस्थान में 22615, तमीलनाडू में 3188, त्रिपुरा में 18743, उत्तर प्रदेश में 277, उत्तराखण्ड में 1678, वेस्ट बंगाल में 00, अण्डमान में 00 आंध्रप्रदेश में 29477, कर्नाटक में 637, तथा तेलंगाना में 00 सर्वे किया गया। सर्वे के उपरान्त राजस्थान का बारां जिला 6235 स्वीकृतियां जारी करके देश में प्रथम स्थान पर रहा है। वहीं इसके अलावा उत्तर प्रदेश में महज एक स्वीकृति जारी की गई। वहीं अन्य राज्यों में कोई भी स्वीकृति जारी नहीं की गई है।
योजना में अब तक 89.49 की उपलब्धि
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016-17 से शुरु हुई। इसमें वर्ष 2021-22 तक कुल लक्ष्य 49046 आवासों में से 43889 पूरे हो चुके हैं। जो कि 89.49 प्रतिशत एक बड़ी उपलिब्ध है।
पीएम जनमन योजना के तहत किए गए सर्वे में 22615 लाभार्थी परिवारों का सर्वे किया गया। इसमें अब तक के लिए सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य 7817 लाभार्थी परिवारों में से 6236 परिवारों को एमएम आवास की स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। शेष 1582 परिवारों की स्वीकृति भी एक सप्ताह के अन्दर जारी हो जाएगी। इतनी स्वीकृतियां देने वाला यह देश का पहला राज्य व जिला है।
कृष्णा शुक्ला, सीईओ, जिला परिषद, बारां
जिले में यहां इतनी नवीन स्वीकृति
अन्ता 11
अटरु 219
बारां 123
छबड़ा 123
छीपाबड़ौद 39
किशनगंज 940
मांगरोल 73
शाहाबाद 4707
कुल 6236
Published on:
04 Jan 2024 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
