
बारां के कस्बाथाना ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते कस्बे की सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बेपटरी हो रही है। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कस्बेवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी कभी-कभार नालियां साफ करते हैं तो उसका मलबा उठाकर नहीं ले जाते हैं। कुछ दिनों में कचरा वापस नालियों में चला जाता है। मुख्य रोड की नालियों की सफाई नहीं होने से आम रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। वार्ड पांच में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पंचायत के पुराने भवन के पीछे, पलको नदी के पास व अन्य वार्डों में गंदगी के ढेर लग रहे है। सरपंच योगेश सहरिया का कहना है कि सेक्रेटरी द्वारा बिल पास नहीं किए जाते है। वहीं, सेक्रेटरी रेखम जाटव आश्वासन देकर समस्या को टाल रहे है।
ग्रामीण बच्चन लाल जाटव, अरविन्द, राहुल, शुभम, हेमंत, लखन, राजू, हेमराज, अंकुर, सूरज, मोंटू, रेहान, इरफान, रतनेश, राज, विसाल, सतीश राठौर, बिन्नू, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कस्बे में सफाई कराने की मांग की है। सफाई नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
सफ़ाई के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बिल पास करने की कोई बात नहीं रहती है। सरपंच और सेक्रेटरी को कस्बाथाना में सफाई कराने के लिए पाबंद किया जाएगा। सभी वार्डों में सफाई कराई जाएगी।
बनवारी लाल मीणा, विकास अधिकारी शाहाबाद
कस्बाथाना ग्राम पंचायत कार्यालय पर अक्सर ताला लगा रहता है। इससे लोगों के जरूरी काम भी प्रभावित हो रहे है। लोगों के पंचायत संबंधी कामों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच सहित पंचायत स्टाफ समय पर मौजूद नहीं मिलते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के कार्य समय पर नहीं होने से वे कागज हाथ में लेकर यहां-वहां भटकते रहते है। पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना हे कि पंचायत कार्यालय को नियमित खुलना चाहिए। स्थायी कार्मिकों को कार्यालय समय पर वहां मौजूद रहना चाहिए। कर्मचारियों को पाबंद किया जाए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
Published on:
19 Dec 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
