30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बानप रह गई फिसड्डी : 10 हजार बनने थे, अब तक 4243 ही बने

नगर परिषद बारां अपने लक्ष्य से पिछड़ी, प्रशासन शहरों के संग शिविर में भी नहीं मिल पाई पूरी राहत

2 min read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Feb 09, 2023

बानप रह गई फिसड्डी : 10 हजार बनने थे, अब तक 4243 ही बने

बानप रह गई फिसड्डी : 10 हजार बनने थे, अब तक 4243 ही बने

बारां. नगर परिषद में पट्टा बनाने व वितरण का कार्य अपने निर्धारित लक्ष्य से आधे तक भी नही पहुुंच पाया है। दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी अब तक करीब 4243 पटटे ही बनाए जा सके हैं। जबकि 31 मार्च 2023 तक दस हजार पट्टे बनाने व वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ था। नगरपरिषद की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 2 अक्टूबर 2021 से अभियान की शुरुआत की गई थी। शुरुआती दौर में तो वार्डवार शिविर लगाकर पट्टे बनाने व वितरण का कार्य किया गया था। करीब पांच माह से नगरपरिषद में ही शिविर का कार्य किया जा रहा है।
अब तक इतने बनाए पट्टे
परिषद ने अब तक 4243 विभिन्न क्षेत्रों के पट्टे बनाकर वितरित किए गए हैं। जिसमें करीब 2600 कृषि भूमि, 900 पटटे 69 ए के, 134 हस्तान्तरण के, 150 पटटे समर्पण के तथा करीब 560 पटटे अन्य बनाकर वितरित किए गए हैं।
इनके नहीं बन रहे
नगरपरिषद क्षेत्र में अभी भी हजारों की संख्या में लोग पटटे लेने से वंचित है। जिसमें रेलवे पटरी पार स्थित राजीव गांधी कालोनी के निवासी डूब व चरागाह में होने के कारण तो ग्रीड बस्ती में रेलवे के लाइन के करीब होने लक्ष्मीपुरा रोड पर डूब क्षेत्र बरडिय़ा क्षेत्र में खनन क्षेत्र होने तथा बागबस्ती में रास्ते तथा राजस्व रिकार्ड में श्मशान भूमि होने के कारण नगर परिषद पटटे नही बना रही है।
समस्या समाधान कर लोगो को दें राहत
नगरपरिषद में विपक्ष के पार्षद योगेश गौतम, अन्तुरानी शर्मा, नीरज चौहान, धीरज नागर, विजय पिपलानी समेत कई पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद को चाहिए कि क्षेत्र की जिन कालोनीयो व बस्तियो में समस्या है। उसका निपटारा करके यहां निवास करने वाले लोगो के भी शीघ्र पटटे बनाए जाने चाहिए। इन्होंने कहा कि हजारों लोग अब भी पटटे का इंतजार कर रहे है। जबकि प्रशासन शहरो के संग अभियान में हर बाधा का दूर करके पटटे बनाए जाने के लिए राज्य सरकार ने निर्देशित किया हुआ है। पटटे नही होने के कारण लोगो को ऋण समेत अन्य कार्यो में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
- नगरपरिषद में अब तक 4234 पटटे वितरित कर दिए हैं। करीब 150 फाइलें लम्बित हैं। जिन्हें भी शीघ्र ही निस्तारित किया जाएगा। साथ ही अन्य कॉलोनी व बस्ती क्षेत्र की पटटे में आ रही बाधाओ को शीघ्र ही बैठक करके पटटा कार्य का रास्ता साफ किया जाएगा।
ज्योति पारस, सभापति, नगरपरिषद, बारां

Story Loader