29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाकी पर गाज : राजस्थान में एफआईआर के बाद चांचौड़ा टीआई बलवीर को भी लाइन हाजिर किया

2 युवकों ने लगाए थे पुलिस पर पैसे मांगने के आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jul 13, 2023

खाकी पर गाज : राजस्थान में एफआईआर के बाद चांचौड़ा टीआई बलवीर को भी लाइन हाजिर किया

खाकी पर गाज : राजस्थान में एफआईआर के बाद चांचौड़ा टीआई बलवीर को भी लाइन हाजिर किया

गुना/छबड़ा. राजस्थान के दो युवकों से रिश्वत मांगने के आरोप में फंसी चांचौड़ा पुलिस जांच के घेरे में आ गई है। एसपी राकेश सगर ने चांचौड़ा टीआई बलवीर सिंह गौर को भी लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में दो पुलिसकर्मी पहले से थाने से हटाए जा चुके हैं। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने भी बुधवार को चांचौड़ा पहुंचकर घटना स्थल देखा और प्रमाण जुटाए। गौरतलब है कि राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा के गांव देहरी निवासी वतन सिंह मीना और शिवम यादव की शिकायत पर बाचपा पुलिस ने चांचौड़ा टीआई बलवीर गौर, पुलिसकर्मी राजीव, संजय और वकील मोहित पर अपहरण, फिरौती सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस कार्रवाई के बाद दोनों पुलिसकर्मी को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। गुरुवार को टीआई को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। राजस्थान पुलिस ने की थी पड़ताल इस मामले की पड़ताल को लेकर राजस्थान के छबड़ा डीएसपी गिरधर सिंह चौहान बुधवार देर शाम चांचौड़ा जांच करने पहुंचे। उन्होंने फरियादी की ओर से बताए गए घटना स्थल को देखा और मौके का नक्शा बनाया। युवकों ने शिकायत में कहा था कि उन्हें एक सरकारी भवन पर ले जाया गया, तो वहां भी राजस्थान पुलिस पहुंची। फरियादी का आरोप था कि 6 जुलाई को उन्हें पुलिस ने पकड़ा था और छोडऩे के नाम पर पैसों की मांग की थी। जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की गई। गुना में भी जांच शुरू गुना एसपी ने भी इस मामले की एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या राजावात को जांच सौंपी है। युवक ने गुना एसपी को भी शिकायत की थी। एसडीओपी भी पूरे मामले में फरियादी के बयान लेगी। उसने जो घटना बताई है, उसकी पुष्टि भी करेंगी। फरियादी ने जिन 8 से 10 आरोपियों की संख्या बताई है, वह कौन हैं?

Story Loader