19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पड़ोसी, दूध, सब्जी वालों की भी कोरोना जांच, दोनों पॉजिटिव के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव

इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से जिला प्रशासन व आमजन ने राहत की सांस ली है। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार व सोमवार को रायपुरिया में 22 व कौसर कॉलोनी में 21 परिजन समेत कुल 43 लोगों के सेम्पल लिए थे। इसके अलावा इनके सम्पर्क में आने वाले करीब 25 ओर लोगों के सेम्पल लिए गए, लेकिन इनकी मंगलवार शाम तक रिपोर्ट नहीं मिली। नए 25 लोगों में दूध, सब्जी वाले व अन्य परिचित, पडोसी व रिश्तेदार शामिल हंै।

2 min read
Google source verification
अब पड़ोसी, दूध, सब्जी वालों की भी कोरोना जांच, दोनों पॉजिटिव के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव

अब पड़ोसी, दूध, सब्जी वालों की भी कोरोना जांच, दोनों पॉजिटिव के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव

बारां जिले के कोरोना पॉजिटिव मिले एक प्रसूता व बुजुर्ग के सम्पर्क में आने वाले परिजन, सभी चिकित्सक व अन्य चिकित्साकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव मिली है। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से जिला प्रशासन व आमजन ने राहत की सांस ली है। चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार व सोमवार को रायपुरिया में 22 व कौसर कॉलोनी में 21 परिजन समेत कुल 43 लोगों के सेम्पल लिए थे। इसके अलावा इनके सम्पर्क में आने वाले करीब 25 ओर लोगों के सेम्पल लिए गए, लेकिन इनकी मंगलवार शाम तक रिपोर्ट नहीं मिली। नए 25 लोगों में दूध, सब्जी वाले व अन्य परिचित, पडोसी व रिश्तेदार शामिल हंै।

चौथी रिपोर्ट मिली नेगेटिव
जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज की सोमवार को चौथी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इससे पहले पांच दिन पूर्व भी इस बालिका की कोराना जांच कराई गई थी। लेकिन उस समय इसकी जांच पॉजिटिव मिली थी। इस बालिका की नियमानुसार एक बार और जांच कराई जाएंगी। पॉजिटिव आने वाले मरीज की दो बार नेगेटिव जांच रिपोर्ट मिलना जरूरी है। इस बालिका की लगातार दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

इंटेंसीफाइड कंटेंमेंट जोन में 18 टीम
डीपीएम शहर राकेश नागर ने बताया कि शहर के कौसर कॉलोनी निवासी पॉजिटिव महिला मरीज के घर से एक किलोमीटर क्षेत्र को इंटेंसीफाइड कंटेंमेंट जोन बनाया हुआ है तथा तीन किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाया हुआ है। इसके तहत दोनों जोन में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इंटेंसीफाइड जोन में सर्वे के लिए 18 टीमे लगी हुई है। प्रत्येक टीम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व नर्सिंगकर्मी समेत तीन सदस्य हंै। इंटेसीफाइड जोन में मंगलवार को 18 टीमों ने 2235 घरों का सर्वे किया। इसमें 12 हजार 46 5 लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इनमें से 16 14 लोग हाई रिस्क ग्रुप वाले मिले।

तैनात रहा पुलिस बल
तीन किलोमीटर के कंटेनमेंट जोन में 70 टीमों ने मंगलवार को 6 हजार 935 घरों का सर्वे किया। इसमें 37 हजार 212 लोग के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसमें करीब 3 हजार 546 लोग हाई रिस्क ग्रुप के मिले। इसके अलावा एक किलोमीटर के हाई रिस्क ग्रुप में गर्भवती, 6 0 वर्ष व उससे अधिक आयु के लोग, पुरानी गंभीर बीमारी हृदय, कैंसर, अस्थमा आदि से ग्रस्त लोगों को रखा गया है। एहतियात के तौर पर जिले के जीरो मोबिलिटी क्षेत्र शहर के कौसर कॉलोनी व उसके आसपास की गलियों में तथा अन्ता तहसील के रायपुरिया गांव में मंगलवार को तीसरे दिन भी आवाजाही बंद रही। पुलिस बल तैनात रहा तथा अनावश्यक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रखी गई।

-पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों के परिजन व चिकित्साकर्मी समेत करीब 43 लोगों की कारोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इनके अलावा उनके सम्पर्क में आने वाले दूध व सब्जी वाले समेत 25 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।
-डॉ. राजेन्द्र कुमार मीणा, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य)


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग