बारां

आकर्षक होगा कोटा रोड पर बनने वाला सर्किल

बारां. शहर के कोटा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज की चढ़ाई से पहले फोरेस्ट नाले के निकट अब कुछ दिन बाद वाहन चालकों को राहत मिलने के साथ ही दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।

less than 1 minute read
Apr 07, 2019
बारां. शहर के कोटा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज की चढ़ाई से पहले फोरेस्ट नाले के निकट अब कुछ दिन बाद वाहन चालकों को राहत मिलने के साथ ही दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।

बारां. शहर के कोटा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज की चढ़ाई से पहले फोरेस्ट नाले के निकट अब कुछ दिन बाद वाहन चालकों को राहत मिलने के साथ ही दुर्घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी। यह सर्किल देखने में खासा आकर्षक होगा। शनिवार को नगर परिषद के सभापति कमल राठौर ने कई पार्षदों व अधिकारियों के साथ प्रस्तावित निर्माण स्थल पर संवेदक कम्पनी की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरान परिषद कंसलटेंट भी साथ रहे।
सभापति राठौर ने बताया कि शहर में बढ़ते यातायात के दबाव तथा बड़े व चार पहिया वाहनों की आवाजाही से कोटा रोड रेलवे ओवर ब्रिज से पहले आवागमन में आमजन को असुविधा व समस्या का सामना करना पड़ता है। कृषि उपज मंडी नजदीक होने के साथ ही मुख्य सड़क होने के कारण यहां यातायात के अत्यधिक अनियंत्रित व अनियमित रहता है साथ ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। दिन में यहां कई बार जाम के हालात भी बनते हैं। शहर के लोगों तथा सुगम यातायात के लिए करीब तीन माह पूर्व नगर परिषद बोर्ड ने यहां सर्किल निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया था, इसके कुछ ही दिन बाद टैंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी कर दिया गया था।
इसके बाद कसंलटेंट ने सर्किल की ड्राइंग व डिजायन तैयार कर संवेदक को सौंप दी थी। इसके बाद संवेदक कम्पनी ने आरम्भिक चरण में सर्किल के दायरे में आने वाले अवरोधों को हटा दिया था अब यहां सर्किल निर्माण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सड़क को आवश्यकता अनुसार चौड़ा करवा दिया गया है। इस सर्किल का डिजायन बैंगलुरु व जयपुर जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर कराया जाएगा।

Published on:
07 Apr 2019 06:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर