मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है।
बारां। Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही है। ज्यूडिशियरी दबाव में है। वे सोमवार को बारां में कांग्रेस के जनजागरण अभियान की शुरूआत पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के साथ धोखा किया है । ये काम हमने नहीं पिछली भाजपा सरकार ने ही शुरू किया था। वादा करने के बावजूद केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया। केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा नहीं करने की जिद कर रखी है । प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ईआरसीपी की वादाखिलाफी के विरोध में हम आंदोलन शुरू कर रहे हैं ।