
मामले ने पकड़ा तूल, भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, रैली निकाली, तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
लकड़ाई में गणतंत्र दिवस पर शिक्षिका व ग्रामीणों के मध्य उपजे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। सोमवार को भीम आर्मी ने विरोध विरोध जताते हुए सभा का आयोजन कर रैली निकाली। इसके बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की चेतावनी भी दे डाली।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के श्रीराम स्टेडियम में एकत्र होकर लकड़ाई में गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों द्वारा शिक्षिका हेमलता के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बैरवा सहित कई संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के लकड़ाई गांव के सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर शिक्षिका हेमलता बैरवा के साथ की गई अभद्रता और उसको दी गई धमकी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। जबकि शिक्षिका संविधान में दिए गए अधिकारों के तहत ही पर्व मना रही थी। उन पर सरस्वती पूजन का दबाव बनाते हुए स्टाफ के अन्य शिक्षकों ने मामले को तूल दिया। आरोपियों ने शिक्षिका से बदसलूकी की तथा रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान धमकी दी गई। उन पर आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। इसको लेकर कई संगठनों के पदाधिकारीयो व सदस्यों ने श्रीराम स्टेडियम से रैली के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलक्टर व एसपी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष पियूष वर्मा ने बताया कि शिक्षिका हेमलता बैरवा के साथ हुई अभद्रता को लेकर श्रीराम स्टेटियम पर एकत्रित होकर कलक्ट्रेट भवन तक आक्रोश मार्च निकाल कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि 3 दिन में आरोपी गिरफ्तार नही होते हैं तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करेगी।
जांच के लिए लकड़ाई गांव पहुंचे एसपी
लकड़ाई में गणतंत्र दिवस पर सरस्वती पूजा को लेकर उपजे विवाद में पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व पुलिस उपाधीक्षक हेमन्त गौतम ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस उपाधीक्षक गौतम ने बताया कि एसपी ने विद्यालय का निरीक्षण कर दोनों पक्षों से चर्चा की। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। एसपी चौधरी ने गांव वालों से भी मामले में चर्चा कर शांति बनाए रखने की बात कही। इधर, भाजपा के जिला मंत्री देवेन्द्र ङ्क्षसघल, मण्डल अध्यक्ष मुकेश नागर, पवन कारपेंटर, अनिल नागर, तेजकरण नागर, धर्मेंद्र सोनी, सुरेंद्र वैष्णव, रूपनारायण नागर, सगीर खान, भवानी शंकर नागर, जुगल नागर आदि ने विवाद की कड़ी ङ्क्षनदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। मौके पर पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र में चल रहे गांजे व अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की गई।
विवाद को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को गांव पहुंचकर हालात जाने। मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस उपाधीक्षक हेमन्त गोतम को निष्पक्ष अनुसंधान करने के दिशा निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही जांच पूर्ण की जाएगी।
राजकुमार चौधरी, एसपी, बारां
Published on:
29 Jan 2024 10:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबारां
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
