23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का इनामी अपराधी जयपुर से गिरफ्तार

आरोपियों ने वैष्णव इन्फ्राटेक व बिड्स बाजार नाम की कम्पनी के माध्यम से स्वंय के साथ फेसबुक पर ट्रक दिखाकर बैंक के पास नीलामी के लिए खडे ट्रक को दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ऑनलाइन डलवा लिए।

less than 1 minute read
Google source verification

बारां

image

Mukesh Gaur

Jun 19, 2025

आरोपियों ने वैष्णव इन्फ्राटेक व बिड्स बाजार नाम की कम्पनी के माध्यम से स्वंय के साथ फेसबुक पर ट्रक दिखाकर बैंक के पास नीलामी के लिए खडे ट्रक को दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ऑनलाइन डलवा लिए।

source patrika photo

तीन वर्षों से था फरार, पुलिस ने मशक्कत कर पकड़ा

बारां. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रक बेचने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों में 3 करोड़ से अधिक की ठगी करने के आरोप में 3 वर्ष से फरार अपराधी मास्टरमाइंड को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस की ओर से 25000 रुपए की राशि का ईनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में 17 मई 2023 को फरियादी पिन्टू राठौर निवासी मंदसौर जिला मप्र ने रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया कि आरोपियों ने वैष्णव इन्फ्राटेक व बिड्स बाजार नाम की कम्पनी के माध्यम से स्वंय के साथ फेसबुक पर ट्रक दिखाकर बैंक के पास नीलामी के लिए खडे ट्रक को दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ऑनलाइन डलवा लिए। कम्पनी के चन्द्रमोहन वैष्णव, प्रेमनारायण वैष्णव, जगदीश बैरागी, सुरेश वैष्णव व अन्य लोगों ने गिरोह बनाकर बंैक की डिफॉल्टर गाडियों को बेचने के नाम पर राजस्थान व अन्य राज्यों के लोगों के साथ साईबर धोखाधडी की जा रही है। इस पर साईबर थाना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनिल वैष्णव, जगदीश बैरागी, प्रेमनारायण वैष्णव को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी व मास्टरमाइंड चन्द्रमोहन वैष्णव पुत्र बाबूलाल जाति वैष्णव (40) निवासी गणेशपुरा थाना केलवाड़ा हाल केडिया सिरसी रोड हाथोज जयपुर फरार था। आरोपी को जयपुर से डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा विभिन्न राज्यों में ट्रक बेचने का झांसा देकर लगभग 3 करोड रुपए की धोखाघड़ी करना पाया गया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2011 से लोगो के साथ ठगी की जा रही थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी चन्द्रमोहन वैष्णव व उसके साथियों के खिलाफ कई राज्यों में धोखाधड़ी से सम्बन्धित 20 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।


बड़ी खबरें

View All

बारां

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग