बारां

नरेश मीणा की गिरफ्तारी से समर्थकों में आक्रोश, धरना-प्रदर्शन कर उठाई रिहाई की मांग

युवा कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को उनके समर्थक किसानों ने मिनी सचिवालय का घेरावकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नरेश के माता-पिता व पुत्र आदि परिजनों के साथ बारां जिले समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के युवा समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

2 min read
Sep 19, 2023

बारां। युवा कांग्रेस नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को उनके समर्थक किसानों ने मिनी सचिवालय का घेरावकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नरेश के माता-पिता व पुत्र आदि परिजनों के साथ बारां जिले समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के युवा समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए पुलिस प्रशासन और जिले से केबिनेट मंत्री को जमकर आड़े हाथों लिया।

वक्ताओं ने तत्काल नरेश मीणा की रिहाई कराने की मांग की तथा रिहा नहीं किए जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान किया। इस पर समर्थकों की भीड़ ने हाथ उठाकर जुटे रहने का भरोसा दिलाया। इस दौरान समर्थक किसान युवा जोश ओर ऊर्जा से भरे हुए दिखे। उनमें युवा नेता को गिरफ्तार किए जाने को लेकर गहरा आक्रोश रहा। अन्य परिजनों के साथ धरने पर बैठे नरेश के पुत्र अनिरूद्ध मौन वृत किया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले अटरू क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता दिनेश झारखंड की हत्या के विरोध में गऊघाट के समीप मीणा समाज के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में दर्ज मुकदमे में तीन दिन पहले नरेश समेत कुछ अन्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नरेश की हिश्ट्रीशीट खोल दी गई। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से समाज और क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर मंगलवार सुबह मीणा के समर्थक किसान विवेकानन्द पार्क में एकत्र हुए। यहां से मिनी सचिवालय पहुंचे तथा परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए।

इस दौरान मंच से ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया। इसमें कहा गया कि पिछले कुछ समय से नरेश ने किसान मजदूर ओर आमजन की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किए है। इस दौरान लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे प्रदर्शन में भाग लेने वाले आमजन को प्रशासन की ओर से अवैधानिक रूप से नोटिस भेजकर दबाव बनाकर परेशान किया जा रहा है। वहीं, लाइन हाजिर किए गए कवाई थाना प्रभारी मानसिंह मीणा के आदेश वापस बहाल करने, एक ही घटना के सम्बंध में दो जगह प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने तथा नरेश मीणा को रिहा किए जाने की मांग की।

Published on:
19 Sept 2023 07:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर